एकादशम प्रतिभा सम्मान समारोह समाजिक गौरव विकास समिति रायपुर के द्वारा संपन्न

Rajendra Sahu
12 Min Read

एकादशम् राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह समाज गौरव विकास समिति द्वारा सम्पन्न

राजिम : गुरु गोरक्षनाथ जयंती मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर के तत्वावधान में साहू समाज छात्रावास राजिम में एकादशम् छ.ग. स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ! इस आयोजन के मुख्य अतिथि महा मंडलेश्वर आचार्य श्री गोवर्धनशरण दास व्यास जी, सिरकट्टी आश्रम, जिला गरियाबंद थे एवं अध्यक्षता श्री भुनेश्वर साहू जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर ने की! समारोह में शांतिकुंज हरिद्वार में समर्पित जीवनदानी स्वयंसेवी एवं वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री पुनीत राम गुरुवंश, ग्राम सिरसिदा, पो. खम्हरिया, जिला धमतरी छग को “गुरु गोरखनाथ सम्मान” से अलंकृत किया गया, वहीं समाज के साहित्यिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि, क्रीड़ा एवं अन्यान्य क्षेत्रों में अल्प संसाधन से ही समाज में स्तरीय प्रतिष्ठित स्थान अर्जित करने वाले 42 विशिष्ट व्यक्तित्वों को “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले व्यक्तित्वों में अशोक कुमार साहू रायपुर, टुमन साहू धमतरी, डॉ डीएन साहू कसडोल, नेमीचंद साहू गरियाबंद, नारायण साहू कांकेर, राजकुमारी साहू गरियाबंद, किरण साहू राजनांदगांव, सुजाता साहू राजनांदगांव, रतन लाल साहू सिमगा, हीरालाल साहू गरियाबंद, जनक राम साहू रतनपुर, अशोक माहेश्वरी लोरमी, सुशीला साहू रायगढ़, लालाराम साहू राजिम, नरेश कुमार साहू महासमुंद, छन्नूलाल साहू पिथौरा, उत्तम साहू कुरूद, संजय कुमार गुप्ता बलरामपुर, गोपेश्वरी साहू अभनपुर, रामकली साहू बलौदा बाजार, योगेश्वरी साहू बलौदा बाजार, श्रद्धारानी साहू भिलाई, योगेश कुमार साहू अभनपुर, कलेश्वर साहू मुंगेली, पूर्णिमा साहू रायपुर, मुकेश कुमार साहू डोंगरगढ़, संजीव साहू रायपुर, मोहन साहू कुरूद, गौरव रेणु नाविक रायपुर, गुरुराम राणा धमतरी, श्रीमती लतिवा भावे रायपुर, सुदामा शर्मा रायपुर, गोविंद प्रसाद वर्मा रायपुर, डॉ किशोर कुमार अग्रवाल रायपुर, अनिल कुमार जांगड़े बलौदा बाजार, श्रीमती पूनाबाई बंसोड़ गरियाबंद, चोवाराम वर्मा बलौदा बाजार, गोकुल बंजारे बेमेतरा, रमेश कुमार सोनी रायपुर, बालकृष्ण साहू अभनपुर, धनिश राम साहू अभनपुर शामिल हैं।

एकादशम् राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह समाज गौरव विकास समिति द्वारा सम्पन्न राजिम : गुरु गोरक्षनाथ जयंती मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर के तत्वावधान में साहू समाज छात्रावास राजिम में एकादशम् छ.ग. स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ! इस आयोजन के मुख्य अतिथि महा मंडलेश्वर आचार्य श्री गोवर्धनशरण दास व्यास जी, सिरकट्टी आश्रम, जिला गरियाबंद थे एवं अध्यक्षता श्री भुनेश्वर साहू जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर ने की! समारोह में शांतिकुंज हरिद्वार में समर्पित जीवनदानी स्वयंसेवी एवं वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री पुनीत राम गुरुवंश, ग्राम सिरसिदा, पो. खम्हरिया, जिला धमतरी छग को “गुरु गोरखनाथ सम्मान” से अलंकृत किया गया, वहीं समाज के साहित्यिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि, क्रीड़ा एवं अन्यान्य क्षेत्रों में अल्प संसाधन से ही समाज में स्तरीय प्रतिष्ठित स्थान अर्जित करने वाले 42 विशिष्ट व्यक्तित्वों को “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले व्यक्तित्वों में अशोक कुमार साहू रायपुर, टुमन साहू धमतरी, डॉ डीएन साहू कसडोल, नेमीचंद साहू गरियाबंद, नारायण साहू कांकेर, राजकुमारी साहू गरियाबंद, किरण साहू राजनांदगांव, सुजाता साहू राजनांदगांव, रतन लाल साहू सिमगा, हीरालाल साहू गरियाबंद, जनक राम साहू रतनपुर, अशोक माहेश्वरी लोरमी, सुशीला साहू रायगढ़, लालाराम साहू राजिम, नरेश कुमार साहू महासमुंद, छन्नूलाल साहू पिथौरा, उत्तम साहू कुरूद, संजय कुमार गुप्ता बलरामपुर, गोपेश्वरी साहू अभनपुर, रामकली साहू बलौदा बाजार, योगेश्वरी साहू बलौदा बाजार, श्रद्धारानी साहू भिलाई, योगेश कुमार साहू अभनपुर, कलेश्वर साहू मुंगेली, पूर्णिमा साहू रायपुर, मुकेश कुमार साहू डोंगरगढ़, संजीव साहू रायपुर, मोहन साहू कुरूद, गौरव रेणु नाविक रायपुर, गुरुराम राणा धमतरी, श्रीमती लतिवा भावे रायपुर, सुदामा शर्मा रायपुर, गोविंद प्रसाद वर्मा रायपुर, डॉ किशोर कुमार अग्रवाल रायपुर, अनिल कुमार जांगड़े बलौदा बाजार, श्रीमती पूनाबाई बंसोड़ गरियाबंद, चोवाराम वर्मा बलौदा बाजार, गोकुल बंजारे बेमेतरा, रमेश कुमार सोनी रायपुर, बालकृष्ण साहू अभनपुर, धनिश राम साहू अभनपुर शामिल हैं। इस अवसर पर सामाजिक चिंतक, लेखक एवं अनुभवी व्यक्तित्व सर्वश्री डॉ. प्रो. किशोर कुमार अग्रवाल रायपुर, डॉ. सरिता साहू भिलाई, डॉ. चुन्नीलाल साहू धरसीवा, श्री रतन लाल साहू दामाखेड़ा, श्री चोवाराम वर्मा भाटापारा, श्री लोकनाथ साहू “ललकार” नवा रायपुर, श्री गोविंदराम वर्मा रायपुर, श्री रमेश कुमार सोनी पिथौरा, श्री रेखराम साहू अभनपुर, श्री पुनुराम साहू मगरलोड ने अपने विचार व्यक्ति किए। उक्त समारोह में सामाजिक अभिनंदनावली के एकादशम् अंक का विमोचन किया गया, साथ ही प्रो. घनाराम साहू, श्री युगल किशोर साहू एवं श्री वीरेन्द्र कुमार साहू द्वारा संकलित और संपादित “श्री राजिम माता महात्म्य” पत्रक का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन कवि श्री श्रवण कुमार साहू “प्रखर” राजिम एवं यामिनी डिगेश्वर साहू पिथौरा ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिन राजिम माता के पूजन से हुआ। पश्चात अतिथि जनों का स्वागत हुआ। भक्तिन राजिम माता समिति के अध्यक्ष श्री लालाराम साहू एवं श्री नागेन्द्र छवि साहू पांडुका ने पुष्पहार एवं तिलक करके अतिथियों का सत्कार किया। संयोजक डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” ने आयोजन के उद्देश्य पर आधार वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का यह एकादशम् आयोजन है। इस आयोजन की शुरुवात श्रीसंगम राजिम धाम से ही हुई थी। सम्मान प्राप्त कर प्रतिभाएं अपनी विशिष्ट दिशा में अग्रसर होतीं और पल्लवित, पुष्पित होती हैं, इसलिए सम्मान अवश्य करना चाहिए। डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” द्वारा संचालित समाज गौरव विकास समिति द्वारा अब तक 500 विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया जा चुका है। पं. घनश्याम प्रसाद साहू ने गुरु गोरखनाथ अलंकरण से अलंकृत व्यक्तित्व श्री पुनीत राम गुरुवंश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष छग साहू संघ, रायपुर में कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि हमारे समाज में महामंडलेश्वर गोवर्धन शरण दास व्यास जी, डॉ. सुखदेव साहू “सरस”, प्रो. घनाराम साहू, पं. घनश्याम प्रसाद साहू जैसे विचार, चिंतक और लेखक उपलब्ध हैं, जिनकी छत्रछाया और मार्गदर्शन में हमारा समाज उन्नति की दिशा में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने एक प्यारा सा सूत्र दिया; “हम समाज में प्रेम से रहना चाहते हैं या फ्रेम में रहना चाहते हैं”, यह हरेक व्यक्ति को सोचना चाहिए। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजक मंडल को हार्दिक बधाई दी! मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर आचार्य गोवर्धन शरण व्यास जी ने आयोजन के लिए शुभ कामनाएं दीं और कहा कि डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” का प्रतिभा सम्मान का प्रयास अतुलनीय और अभिनंदनीय है। मुझे सभा में उपस्थित सभी विद्वत जनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भक्तिन राजिम माता समिति के अध्यक्ष श्री लालाराम साहू ने कहा कि हमारे पूजनीय और सम्माननीय गुरुदेव डॉ सुखदेव सरस जी का आर्शीवाद मिलता रहे, यही हमारी कामना है। इस आयोजन को सफल बनाने में भक्तिन राजिम माता समिति के समस्त पदाधिकारियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों श्री पवन कुमार गुरुपंच अभनपुर, श्री ललित साहू रायपुर, श्रीमती गायत्री साहू, आनंदराम साहू रायपुर, लक्ष्मीनारायण साहू धमतरी, पं. घनश्याम प्रसाद साहू “प्रेम” कवर्धा, रामाधार साहू भिलाई का विशेष योगदान रहा। आयोजन में पधारे अतिथियों एवं विद्वत जनों का आभार प्रदर्शन पवन कुमार गुरुपंच ने किया!इस अवसर पर सामाजिक चिंतक, लेखक एवं अनुभवी व्यक्तित्व सर्वश्री डॉ. प्रो. किशोर कुमार अग्रवाल रायपुर, डॉ. सरिता साहू भिलाई, डॉ. चुन्नीलाल साहू धरसीवा, श्री रतन लाल साहू दामाखेड़ा, श्री चोवाराम वर्मा भाटापारा, श्री लोकनाथ साहू “ललकार” नवा रायपुर, श्री गोविंदराम वर्मा रायपुर, श्री रमेश कुमार सोनी पिथौरा, श्री रेखराम साहू अभनपुर, श्री पुनुराम साहू मगरलोड ने अपने विचार व्यक्ति किए। उक्त समारोह में सामाजिक अभिनंदनावली के एकादशम् अंक का विमोचन किया गया, साथ ही प्रो. घनाराम साहू, श्री युगल किशोर साहू एवं श्री वीरेन्द्र कुमार साहू द्वारा संकलित और संपादित “श्री राजिम माता महात्म्य” पत्रक का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम का संचालन कवि श्री श्रवण कुमार साहू “प्रखर” राजिम एवं यामिनी डिगेश्वर साहू पिथौरा ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भक्तिन राजिम माता के पूजन से हुआ। पश्चात अतिथि जनों का स्वागत हुआ। भक्तिन राजिम माता समिति के अध्यक्ष श्री लालाराम साहू एवं श्री नागेन्द्र छवि साहू पांडुका ने पुष्पहार एवं तिलक करके अतिथियों का सत्कार किया। संयोजक डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” ने आयोजन के उद्देश्य पर आधार वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का यह एकादशम् आयोजन है। इस आयोजन की शुरुवात श्रीसंगम राजिम धाम से ही हुई थी। सम्मान प्राप्त कर प्रतिभाएं अपनी विशिष्ट दिशा में अग्रसर होतीं और पल्लवित, पुष्पित होती हैं, इसलिए सम्मान अवश्य करना चाहिए। डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” द्वारा संचालित समाज गौरव विकास समिति द्वारा अब तक 500 विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया जा चुका है। पं. घनश्याम प्रसाद साहू ने गुरु गोरखनाथ अलंकरण से अलंकृत व्यक्तित्व श्री पुनीत राम गुरुवंश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष छग साहू संघ, रायपुर में कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि हमारे समाज में महामंडलेश्वर गोवर्धन शरण दास व्यास जी, डॉ. सुखदेव साहू “सरस”, प्रो. घनाराम साहू, पं. घनश्याम प्रसाद साहू जैसे विचार, चिंतक और लेखक उपलब्ध हैं, जिनकी छत्रछाया और मार्गदर्शन में हमारा समाज उन्नति की दिशा में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने एक प्यारा सा सूत्र दिया; “हम समाज में प्रेम से रहना चाहते हैं या फ्रेम में रहना चाहते हैं”, यह हरेक व्यक्ति को सोचना चाहिए। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजक मंडल को हार्दिक बधाई दी! मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर आचार्य गोवर्धन शरण व्यास जी ने आयोजन के लिए शुभ कामनाएं दीं और कहा कि डॉ सुखदेव राम साहू “सरस” का प्रतिभा सम्मान का प्रयास अतुलनीय और अभिनंदनीय है। मुझे सभा में उपस्थित सभी विद्वत जनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भक्तिन राजिम माता समिति के अध्यक्ष श्री लालाराम साहू ने कहा कि हमारे पूजनीय और सम्माननीय गुरुदेव डॉ सुखदेव सरस जी का आर्शीवाद मिलता रहे, यही हमारी कामना है। इस आयोजन को सफल बनाने में भक्तिन राजिम माता समिति के समस्त पदाधिकारियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों श्री पवन कुमार गुरुपंच अभनपुर, श्री ललित साहू रायपुर, श्रीमती गायत्री साहू, आनंदराम साहू रायपुर, लक्ष्मीनारायण साहू धमतरी, पं. घनश्याम प्रसाद साहू “प्रेम” कवर्धा, रामाधार साहू भिलाई का विशेष योगदान रहा। आयोजन में पधारे अतिथियों एवं विद्वत जनों का आभार प्रदर्शन पवन कुमार गुरुपंच ने किया!

IMG 20240117 WA0011
IMG 20240117 WA0012
IMG 20240117 WA0010
Share This Article