मोटरसाइकिल चोरी करने पर 1 को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajendra Sahu
6 Min Read

सिमगा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अति0पुलिस अधीक्षक एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक परिवेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सउनि नरेन्द्र मारकंडेय के नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 379 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नाम आरोपी :- सोहन लाल निषाद पिता साधुराम निषाद उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ0ग0 ।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.2024 को प्रार्थी भोला राम जोशी निवासी ग्राम सरोरा थाना तिल्दा नेवरा का थाना सिमगा आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.12.2023 को मैं अपने मोटर सायकल नंबर सीजी 04 एम यू 0957 में सरोरा से दवाई देने सिमगा आया था। वापस घर जा रहा था। तो मैं दोपहर करीबन 01:00 बजे अपने मोटर सायकल नंबर सी.जी. 04 एम यू 0957 को गढ़रिया नाला के पास मेन रोड किनारे सिमगा में खड़ी कर शौच करने नाला तरफ चला गया। करीबन दोपहर 01:20 बजे वापस शौच कर आया तो देखा कि मेरी मोटर सायकल नंबर सीजी 04 एम यू 0957 नहीं था। आस पास पता किया, नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल नंबर सी जी. 04 एम यू 0957 ड्रीम यूगा किमती 60,000 रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना किया गया विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी सोहन लाल निषाद पिता साधुराम निषाद उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ0ग0 को पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी गये मो0सा सायकल को आरोपी के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध सदर का पाये जाने से आरोपी सोहन लाल निषाद को आज दिनांक 15.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

IMG 20240116 WA0029 1

सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन एवं सउनि नरेन्द्र मारकंडेय के नेतृत्व में प्रआर. संजय सोनी, बब्बु साहू तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान है ।लोकेशन तिल्दा नेवरा रिपोर्टर अजय नेताम मों . नं . 8817641714 मोटर सायकल चोरी की घटना पर चोर को सिमगा पुलिस ने गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही की तिल्दा नेवरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अति0पुलिस अधीक्षक एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक परिवेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन एवं सउनि नरेन्द्र मारकंडेय के नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 379 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार किया गया नाम आरोपी :- सोहन लाल निषाद पिता साधुराम निषाद उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ0ग0 । मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.2024 को प्रार्थी भोला राम जोशी निवासी ग्राम सरोरा थाना तिल्दा नेवरा का थाना सिमगा आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.12.2023 को मैं अपने मोटर सायकल नंबर सीजी 04 एम यू 0957 में सरोरा से दवाई देने सिमगा आया था। वापस घर जा रहा था। तो मैं दोपहर करीबन 01:00 बजे अपने मोटर सायकल नंबर सी.जी. 04 एम यू 0957 को गढ़रिया नाला के पास मेन रोड किनारे सिमगा में खड़ी कर शौच करने नाला तरफ चला गया। करीबन दोपहर 01:20 बजे वापस शौच कर आया तो देखा कि मेरी मोटर सायकल नंबर सीजी 04 एम यू 0957 नहीं था। आस पास पता किया, नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल नंबर सी जी. 04 एम यू 0957 ड्रीम यूगा किमती 60,000 रूपये को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 32/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना किया गया विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी सोहन लाल निषाद पिता साधुराम निषाद उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ0ग0 को पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी गये मो0सा सायकल को आरोपी के कब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के द्वारा अपराध सदर का पाये जाने से आरोपी सोहन लाल निषाद को आज दिनांक 15.01.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन एवं सउनि नरेन्द्र मारकंडेय के नेतृत्व में प्रआर. संजय सोनी, बब्बु साहू तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *