खरोरा : अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनाम सेना राजागुरु धर्मगुरु( गुरुगद्दीशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम ) सतनामी समाज के आदेशक, निर्देशक, मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत, गुरु बालदास साहेब व प्रदेशाध्यक्ष सौरभ साहेब के आदेशानुसार। अखिल भारतीय सतनाम सेना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ज्ञात हो कि स्थापना दिवस के अवसर पर खरोरा के सामुदायिक केन्द्र मे मरीजों को सतनाम सेना के पदाधिकारीयो के द्वारा जनहित में फल, बिस्कुट, पेयजल आदि का वितरण किया गया। सतनाम सेना युवाओं द्वारा रक्तदान शिवीर का भी आयोजन किया गया। जिसमे सतनाम सेना के युवा कार्यकर्ता राजेन्द्र हिलवानी ,सुमीत गायकवाड़ ,के साथ बहुत लोगो ने रक्तदान किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। गुरू के द्वारा सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरू बालकदास साहेब की बताए गए रास्ता मे चलने का आह्रान। सतनाम सेना के समस्त टीम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर तिल्दा व खरोरा ब्लाक अध्यक्ष पप्पू पुरेना , राजेन्द्र हिलवानी , सुमीत गायकवाड़ , प्रकाश सोनवानी ,धमँन्द्र बंधवारे , राजू बंजारे , आयुष हिलवानी , कौशिल्या हिलवानी , मीना बंजारे ,मीनू बंजाँरे , गनेशवरी गायकवाड़, गीता माँण्डले ,बुधियारीन बाई , आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी प्रकाश सोनवानी अखिल भारतीय सतनाम सेना कार्यकर्ता के द्वारा दी गई ।खरोरा मे सतनाम सेना स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया गया खरोरा : अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनाम सेना राजागुरु धर्मगुरु( गुरुगद्दीशीन गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम ) सतनामी समाज के आदेशक, निर्देशक, मार्गदर्शक, प्रेरणाश्रोत, गुरु बालदास साहेब व प्रदेशाध्यक्ष सौरभ साहेब के आदेशानुसार। अखिल भारतीय सतनाम सेना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि स्थापना दिवस के अवसर पर खरोरा के सामुदायिक केन्द्र मे मरीजों को सतनाम सेना के पदाधिकारीयो के द्वारा जनहित में फल, बिस्कुट, पेयजल आदि का वितरण किया गया। सतनाम सेना युवाओं द्वारा रक्तदान शिवीर का भी आयोजन किया गया। जिसमे सतनाम सेना के युवा कार्यकर्ता राजेन्द्र हिलवानी ,सुमीत गायकवाड़ ,के साथ बहुत लोगो ने रक्तदान किया। वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। गुरू के द्वारा सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरू बालकदास साहेब की बताए गए रास्ता मे चलने का आह्रान। सतनाम सेना के समस्त टीम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर तिल्दा व खरोरा ब्लाक अध्यक्ष पप्पू पुरेना , राजेन्द्र हिलवानी , सुमीत गायकवाड़ , प्रकाश सोनवानी ,धमँन्द्र बंधवारे , राजू बंजारे , आयुष हिलवानी , कौशिल्या हिलवानी , मीना बंजारे ,मीनू बंजाँरे , गनेशवरी गायकवाड़, गीता माँण्डले ,बुधियारीन बाई , आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी प्रकाश सोनवानी अखिल भारतीय सतनाम सेना कार्यकर्ता के द्वारा दी गई ।