तिल्दा नेवरा -: समीपथ ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर। ग्राम भुरसुदा में मेला मड़ई एवं रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक प्रयाग) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता खेलावन साहू एवं उनके आयोजक समिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री महेंद्र साहू जी के द्वारा सभा को अपने उतबोधन के माध्यम से अभी वर्तमान में चला रहे। सहयोग राशि योजनाओं से अवगत कराया। वही कहां आगे भी अयसे सहयोग के भावना रखने का आश्वासन दिलाया। ज्ञात हो कि वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप समिपस्थ हाई टेक प्लांट परसदा से परमेश्वर साहू जी ने भी उद्बोधन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत भुरसुदा के सरपंच श्रीमती सुशीला साहू जी, उपसरपंच अमरनाथ साहू जी, वार्ड पंच, श्रीमती सवाना साहू जी, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।भुरसुदा में मढाई मेला व रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तिल्दा नेवरा -: समीपथ ग्राम भुरसुदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर। ग्राम भुरसुदा में मेला मड़ई एवं रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक प्रयाग) का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता खेलावन साहू एवं उनके आयोजक समिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री महेंद्र साहू जी के द्वारा सभा को अपने उतबोधन के माध्यम से अभी वर्तमान में चला रहे। सहयोग राशि योजनाओं से अवगत कराया। वही कहां आगे भी अयसे सहयोग के भावना रखने का आश्वासन दिलाया। ज्ञात हो कि वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप समिपस्थ हाई टेक प्लांट परसदा से परमेश्वर साहू जी ने भी उद्बोधन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत भुरसुदा के सरपंच श्रीमती सुशीला साहू जी, उपसरपंच अमरनाथ साहू जी, वार्ड पंच, श्रीमती सवाना साहू जी, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।