नया सवेरा जन कल्याण समिति छ ग रायपुर के द्वारा वृद्धाश्रम मे बाटे फल
रायपुर : विगत दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में मानव सेवार्थ के लिए समर्पित। नया सवेरा जन कल्याण समिति के स्थाई संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार साहू, सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, सेवक मटलानी, चेतन साहू,सौरभ श्रीवास्तव, आदि बहुत से लोगों के द्वारा रायपुर स्थित है। जो रायपुर के श्याम नगर में वृद्धा आश्रम संचालित है। वहां जाकर सभी वृद्धों के लिए सब्जी व फल भेट कर आशिर्वाद लिया गया।
बता दें कि वही साथ हमारे इस कार्य में बच्चों का भी विशेष सहयोग मिला। वे भी हर्षोल्लास के साथ शामिल रहे। जिसमें वेदांत साहू ,आदित्य साहू , उन बुजुर्ग माता-पिता के साथ बैठकर उनका हाल-चाल व स्वास्थ की जानकारी लीये। वही सभी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह संस्था समय समय पर अनेक रचनात्मक कार्यो को अंजाम देती चली आ रही है।
ज्ञात हो कि इस पुनित कार्य में श्री सुरजीत साहू के साथ राजा ,सेवक ,श्री राजेन्द्र कुमार साहू जी आदि । हमेशा सर्व समाज, मानव सेवा मे बिना प्रचार प्रसार के बहुत से कामो को अजाम देते चले आ रहे है । इनमे श्री सेवक के बडे भाई श्री धनेश मटलानी बढते कदम संस्था के अध्यक्ष भी है। जो छत्तीसगढ मे आज किसी पहचान के मोहताज नही है।हमारी यही हम सबकी कोशिश हो। अपने व्यस्तम समय से एक क्षण मानव सेवा के लिए दे सके। यह जानकारी विष्णु प्रसाद कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।नया सवेरा जन कल्याण समिति छ ग रायपुर के द्वारा वृद्धाश्रम मे बाटे फल रायपुर : विगत दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में मानव सेवार्थ के लिए समर्पित। नया सवेरा जन कल्याण समिति के स्थाई संरक्षक श्री राजेंद्र कुमार साहू, सुरजीत साहू, राजा निर्मलकर, सेवक मटलानी, चेतन साहू,सौरभ श्रीवास्तव, आदि बहुत से लोगों के द्वारा रायपुर स्थित है। जो रायपुर के श्याम नगर में वृद्धा आश्रम संचालित है। वहां जाकर सभी वृद्धों के लिए सब्जी व फल भेट कर आशिर्वाद लिया गया। बता दें कि वही साथ हमारे इस कार्य में बच्चों का भी विशेष सहयोग मिला। वे भी हर्षोल्लास के साथ शामिल रहे। जिसमें वेदांत साहू ,आदित्य साहू , उन बुजुर्ग माता-पिता के साथ बैठकर उनका हाल-चाल व स्वास्थ की जानकारी लीये। वही सभी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह संस्था समय समय पर अनेक रचनात्मक कार्यो को अंजाम देती चली आ रही है। ज्ञात हो कि इस पुनित कार्य में श्री सुरजीत साहू के साथ राजा ,सेवक ,श्री राजेन्द्र कुमार साहू जी आदि । हमेशा सर्व समाज, मानव सेवा मे बिना प्रचार प्रसार के बहुत से कामो को अजाम देते चले आ रहे है । इनमे श्री सेवक के बडे भाई श्री धनेश मटलानी बढते कदम संस्था के अध्यक्ष भी है। जो छत्तीसगढ मे आज किसी पहचान के मोहताज नही है।हमारी यही हम सबकी कोशिश हो। अपने व्यस्तम समय से एक क्षण मानव सेवा के लिए दे सके। यह जानकारी विष्णु प्रसाद कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।