जगदलपुर ( संतोष कुमार वर्मा) 31 मार्च : प्रथम चरण में होने वाले छत्तीसगढ़ के एक मात्र संसदीय सीट बस्तर लोकसभा सीट में नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद अब मैदान में है। यहां कुल 11 प्रत्याशी है। जिनमें से 2 निर्दलीय है ।तथा शेष विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मींद्वार हैं।
इस संसदीय सीट पर आगामी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस सीट के लिए गत 20 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई थी। 27 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए । वही 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। बीते कल 30 मार्च तक नाम वापस लेने की आखिरी दिन था। इस सीट के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें से एक अभ्यर्थी राजा राम नाग (भारतीय साक्षर पार्टी) का नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी श्री दयाराम विजय के. द्वारा अमान्य पाया गया। इस प्रकार जिसे रद्द किया गया।
बता दे कि बस्तर लोकसभा में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। इस तरह बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मींद्वार चुनाव मैंदान में हैं।
जिसमें बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार से है ।
- कवासी लखमा (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
- महेश कश्यप (बीजेपी)
- नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
- कंवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
- आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
- फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
- शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
- टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
- जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
- प्रकाश कुमार गोटा (निर्दलीय)
- सुंदर बघेल (निर्दलीय)।