जगदलपुर(संतोष कुमार वर्मा) 28 मार्च : नामांकन की अंतिम दिन 27 मार्च तक बस्तर लोकसभा सीट से कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म दाखिल किए गए थे। आज नामांकन पत्रों की संमीक्षा के बाद 11 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए। एक नामांकन फार्म निरस्त किया गया। आगामी 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को उसी दिन चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगा।
नामांकन पत्रों की संमीक्षा के बाद जिन 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उनमें से
कवासी लखमा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, महेश कश्यप भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र बुरका हमरराज पार्टी, कंवलसिंह बघेल राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, आयतूराम मंडावी बहुजन समाज पार्टी, फूलसिंग कचलाम सीपीआई, शिवराम नाग सर्व आदि दल, टीकम नागवंशी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, 9-जगदीश प्रसाद नाग आजाद जनता पार्टी, प्रकाश कुमार गोटा निर्दलीय, सुंदर बघेल निर्दलीय है।
बता दे कि संमीक्षा के दौरान भारतीय साक्षर पार्टी के अभ्यर्थी राजा राम नाग का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया।