जगदलपुर (संतोष कुमार वर्मा) 27 मार्च : बस्तर में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई है। वही आज होगी नामांकन पत्रों की संमीक्षा, 30 मार्च तक होगी नाम वापसी। वही प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान।
ज्ञात हो कि यहां के आसन्न लोकसभा निर्वाचन में प्रथम चरण के तहत होने वाले। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन था। प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10 (अजजा) में चुनाव होगा। इसके लिए आज अंतिम दिन तक कुल 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा कल गुरूवार 28 मार्च को की जाएगी। 30 मार्च तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं।
गौरतलब हो कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
बस्तर लोकसभा सीट के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
उनके नाम क्रमशः इस प्रकार से है :
- कवासी लखमा भारतीय राष्टीय कांग्रेस पार्टी
- महेशराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी
- नरेंद्र बुरका, हमरराज पार्टी
- कवलसिंह बघेल, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी
- आयतूराम मंडावी, बहुजन समाज पार्टी
- फूलसिंग कचलाम, सीपीआई
- शिवराम नाग, सर्व आदि दल
- सुंदर बघेल, निर्दलीय
- टीकम नागवंशी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी
- जगदीश प्रसाद नाग, आजाद जनता पार्टी
- प्रकाश कुमार गोटा, स्वंतत्र दल
- राजा राम नाग, भारतीय साक्षर पार्टी।