सिमगा (लुकेश पटेल) : समीपस्थ ग्राम दरचूरा में आज 15 अगस्त को छात्र छात्राओं और शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, तथा ग्रामीण अंचल के सभी पालक गण मील कर मनाये। आज 15 अगस्त पर 78 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी जनसंख्या में आकार भारत माता के वीर सपूतों, जवानों को याद किया गया।
इस अवसर पर भारत माता की पूजा अर्चना किया गया। फिर हमारे हिंदुस्तान का प्रतीक चिन्ह तिंरगा झंडा फहराया गया। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ की नारा लगाया गया। सभी जानते हैं कि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अपना देश भारत आजाद हुआ था। इस दिन के लिए न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई, कितने वीर शहीद हुए और तब जाकर मिली हमें ये जश्न-ए-आजादी। तो आज के दिन हर देशवासी एक दूसरे को बधाई दें।
ज्ञात हो कि इस अवसर पर स्कूल में पड़ने वाले छोटे छोटे बच्चे जो पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवी, के द्वारा कविता प्रस्तुत किया गया। जिसमे उपस्थित दर्शकों के मन को प्रफुल्लित किया। वही ग्रामीण लोग कविता का आनंद लिए । कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर जीन अतिथियों की उपस्थिति रही। उनका नाम इस प्रकार हैं । सरपंच सरस्वती राजेंद्र डहरे उपसरपंच अंजोरी साहू सचिव जोहनदास भारती जनपद लखन अग्रवाल पूर्वसरपंच खोमचंद वर्मा पंचगण नारायण पाल आशीष यादव पिम्लेश्वरी साहू बाबूलाल सतनामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका रत्ना पटेल कलावती साहू लक्ष्मी पटेल स्कूल प्राचार्य के.पी देवांगन, देवयानी शर्मा, देवलाल साहू, शंकरलाल सोनी, एस.आर ध्रुव, नीलम वर्मा, लता यादव, इंदुमती पाल, उमा गोस्वामी, चंद्रकांत साहू, शिवशंकर साहू छात्र छात्राओं और गांव के लोग काफी जनसंख्या में मौजूद रहे।