भटभेरा (सुहेला) : वर्षों से लंबी पीएम आवास का तेजी से निर्माण प्रारंभ होने से ग्राम पंचायत भटभेरा के गुनीत राम निषाद प्रीतम निषाद बहुत उत्साहित है। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक और मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्राम भटभेरा के सरपंच बेदिन बाई रामकुमार साहू का आभार जताया।
ग्रामवासी प्रीतम निषाद दुकलहा निषाद विष्णु निषाद ने कहा कि आवास लंबित होने के कारण झोपड़ी में रहने को मजबूर थे। शादी करने के लिए मेहमान घर देखकर जाते थे। कच्चे मकान के कारण बहुत परेशानी उठाने पर पड़ती थी।
ग्राम के सरपंच बेदिन बाई रामकुमार साहू ने कहा कि ग्रामीण अपने आवास मकान बनते देखा बेहद ही प्रसन्न है। ग्रामीण आवास लंबित होने पर हमें लोगों हमेशा पूछते रहे। इसके बारे में पूछते रहतेथे।