तिल्दा नेवरा: नये औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी के ग्राम खम्हरिया में संचालित संयंत्र श्री नाकोडा पाइप इंपेक्स द्वारा श्रमिको का भारी शोषण किया जा रहा था। जिससे श्रमिकों में भारी नाराजगी थी। श्रमिकों का संघ छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी यूनियन इंटक द्वारा श्रम अधिनियम पालन करने हेतु श्रमिक प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में हड़ताल जारी था। महज 7 घंटे में ही तहसीलदार मैडम ज्योति मसीयारे, थाना प्रभारी तिल्दा सत्येंद्र सिंह नारंग की उपस्थिति में संयंत्र प्रबंधक द्वारा श्रम अधिनियम पालन करने हेतु लिखित में दिया गया।
बता दे कि मांग पुरी किये जाने पर श्रमिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रमिकों व श्रमिक प्रतिनिधि द्वारा प्रबंधक व प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया ।