रायपुर (जयराम धीवर) : छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के लिए भूमि आवंटन हेतु माननीय उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी से धीवर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक आदरणीय श्री रामकृष्ण धीवर जी (भुण्डा), प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार धीवर जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार धीवर जी, प्रदेश महासचिव श्री रामलाल पेंडरिया जी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम धीवर जी, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री बसंत निषाद जी, संरक्षक युवा प्रकोष्ठ श्री जय फूटान जी, श्री घसिया राम धीवर जी, श्री अजय फूटान, श्री राजेश फरीकार श्री नीलकंठ धीवर जी आदि उपस्थित थे।