बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्दी के द्वारा अंबुजा अडानी सिमेंट प्लांट स्थापित उद्योग को चुना पत्थर छमत विस्तार रोक हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया
जिसमे ग्रामीणों का आरोप है की अंबुजा अडानी सिमेंट प्लांट का एक चुना पत्थर क्रेसर ग्राम मल्दी मे पहले से स्थापित है ।जिससे निकने वाले प्रदुषण से गाव के जमीन बंजर हो गया है। और गाव के लोगो का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जिससे ग्राम वासियो का जीना मुश्किल हो गया है।
बता दे कि उसके साथ साथ गाव का वाटर लेवल डाउन हो गया है जिससे गर्मी के दिनोँ मे गावं मे पानी का समस्या होने लगी है उसके साथ साथ ब्लास्टिग के वजह से गाव के घरो मे दरारे पड़ने लगी है जिसके वजह से लोग गाव से शहर के वोर जाने लगे है ग्राम पंचायत मल्दी का हाई स्कूल माईस ब्लास्टिंग छेत्र से 100 मीटर मे लगा हुवा है जिसमे ब्लास्टिंग की वजह से स्कूल की दीवारे दरारे पड़ने लगी है और स्कूल का छत गिरने का खतरा बना रहता हैं गाव का चरागाह जमीन को प्लांट द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। जिसका प्रकरण रायपुर कमीशनर ऑफिस में लंबित है।
पर्व जन-सुनवाई मे प्लांट के तरफ से जो वादा किया गया था उसे आज तक पुरा नही किया गया है आज तक हमारे ग्राम पंचायत मल्दी के युवा बेरोजगार घूम रहे है जिसे योग्यता अनुसार स्थाई काम देना का वादा किया गया था।
ये सभी को देखते हुए पर्यावरण जनसुनवाई को स्थगित करने को लेकर ग्रामवसियो द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।