कृषि मंत्री ने दी शॉपिंग काम्प्लेक्स की स्वीकृति -सरला कोसरिया

Rajendra Sahu
3 Min Read

सरायपाली (सुरोतीलाल लकड़ा) – छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया ने बताया कि बहुत लंबे समय से शॉपिंग काम्प्लेक्स की कमी महसूस हो रही थी साथ ही व्यापारियों के द्वारा पुरानी मंडी परिसर में खाली पड़े स्थान पर दुकान/काम्प्लेक्स बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा था। जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जी से मिलकर उनके समक्ष प्रस्ताव रखा गया।

IMG 20241219 WA0001

जिसे माननीय कृषि मंत्री जी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को पुरानी मंडी परिसर सरायपाली में खाली पड़े स्थान पर दुकान/ काम्प्लेक्स बनाने हेतु प्रस्ताव,ब्लूप्रिंट,स्थल निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया था। कृषि उपज मंडी समिति की तरफ से विभागीय रिपोर्ट माननीय कृषि मंत्री जी को दी जा चुकी है अब अतिशीघ्र स्वीकृति और दुकान निर्माण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्राक्कलन एवं विभागीय रिपोर्ट में 164 दुकान और 4 हाल के लिए 8 करोड़ 61 लाख 82 हजार के प्रस्ताव पर प्रारम्भिक स्वीकृति दी है। आगे श्रीमती सरला कोसरिया जी ने बताया कि अंतिम स्वीकृति एवं कार्यादेश सम्पूर्ण आवश्यक कार्यवाही के बाद अतिशीघ्र दी जायेगी।

कृषि मंडी की पुरानी आफिस भवन तरह 4 करोड़ 30 लाख 13 हजार की लागत से एक शॉपिंग काम्प्लेक्स बनेगा जिसमे ग्राउंड तल पर 48 नग एवं प्रथम तल पर 48 नग दुकान का निर्माण होगा। वही पुरानी मंडी के गेट के पास 1 करोड़ 93 लाख 79 हजार की लागत से ग्राउंड तल पर 22 नग दुकान एवं प्रथम तल पर 4 नग हाल का निर्माण किया जाएगा। तीसरा जिला सहकारी बैंक की तरफ 2 करोड़ 37 लाख 90 हजार की लागत से ग्राउंड तल पर 24 नग एवं प्रथम तल पर 22 नग दुकान का निर्माण किया जाएगा। ये सारे दुकान कृषि उपज मंडी समिति के अधीन होंगे।

छत्तीसगढ़ शासन की इतनी बड़ी सौगात से सरायपाली नगर वासियों और व्यापारी बंधुओं में खुशी की लहर है।अब उन्हें छोटे बड़े व्यापार के लिए कम दर पर दुकान मिलेंगे। जिसमे वे अपना रोजगार स्थापित कर अथवा दुकान खोलकर अपना रोजगार स्थापित करेंगे। इस स्वीकृति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन की सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया जी ने कृषि मंत्री सम्मानीय श्री रामविचार नेताम जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री सम्मानीय श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद और आभार व्यक्त दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *