बैकुंठ (तिल्दा) : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सेंचुरी हिन्दी माध्यम स्कूल मे आज 21 दिसंबर दिन शनिवार को क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ साथ आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ एच आर फंग्शनल हेड श्री देबाशीष चौधरी जी सपत्नीक, के अगुवाई में श्री राजीव सिंघल जी एफ एच टेक्निकल सपत्नीक ,व श्री अशोक सिन्हा जी एफ एच माइंस सपत्नीक श्री उदय लाल जी डी एच ई आर , श्री रविंदर सिंह भाटिया ,श्री अनिल गुप्ता ,श्री पंकज राठी के आलावा बहुत से अधिकारी गण कार्यक्रम में शामिल हुए।
बता दे कि इस कार्यक्रम में स्वयं सिद्धा महिला मंडली की उपाध्यक्षा श्रीमती अपरूपा रॉय चौधरी जी अपनी कमेटी की अन्य सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शरीक हुई । साथ ही पालक समिति के सदस्य एवँ अन्य अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा देखने कार्यक्रम में शामिल हुए ।
गौरतलब हो कि कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर किया गया । तत्पश्चात यहा के स्कूली बच्चो की बनाई रंगोली , क्राफ्ट एवँ व्यंजनों का आनंद लेकर सभी ने उनकी प्रतिभा एवँ अनुशासन की तारीफ की । वही आनंद मेले में विविध प्रकार के रोमांचक प्रदर्शनी व खाने पीने की चीजे बहुत ही सुंदर रहा है।