तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम खपरी नकटी मे गुरूघासीदास जयंती मनाया गया। जिसमें जिला पंचायत सभापति जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम खपरी नकटी में शामिल हुए। जहां सतनामी समाज के लिए यहां के गुरु घासीदास मंदिर के बगल में किचन सेट के लिए 2 लाख ₹25000 के किचन सेट भवन के लिए भूमि पूजन किया । उक्त राशि ग्राम पंचायत जलसों के खाता में राशि प्रदान की गई है।
बता दे कि गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना करने के बाद भूमि पूजन किया गया। शर्मा ने समाज की आवश्यकता को देखते हुए। पानी की व्यवस्था न होने के कारण मोटर पंप सहित बोर खनन पानी टंकी लगाने की घोषणा कीये। वही राजू शर्मा के गांव में पहुंचते ही बाजा गज के साथ पंथी नृत्य से स्वागत किया गया।
गौरतलब हो कि उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहां की गुरु घासीदास के संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचना है। गुरु घासीदास बाबा नशा पान दूर रहने का संदेश देते थे। वही राजू शर्मा ने जयंती के अवसर में संदेश दिया कि नशा है खराब, झन पियो शराब, को सार्थक करना ही बाबा जी की जयंती मनाना उनके रास्ते पर चलना है। कार्यक्रम में जलसों के सरपंच सचिव समाज के प्रमुख सुरेश बंजारे योगेंद्र बघेल आशा किरण बंजारे संतोष बंजारे सोनल बंजारे गंगाराम बंजारे मनजीत आदिल समाज के भंडारी अशोक बंजारे पाटीदार उदल मंडले पंथी नृत्य के सदस्य बहुत संख्या में उपस्थित रही।