रायपुर : राजधानी रायपुर से 35 किलोमीटर पर खारुन एवं शिवनाथ नदी के तट पर बसे सोमनाथ में माता कर्मा मंदिर प्रांगण में आज रोम ललश साहू एवं परिवार के द्वारा शनिदेव मंदिर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हवन पूजन भोग-भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे विशेषज्ञ रूप से उपस्थित किसान नेता एवं जिलापंचायत के सभापति राजू शर्मा द्वारा लोगों के लिए आरो वॉटर कूलर प्रदान कर उद्याघाटन किया गया ।
बता दे कि सोमनाथ एक धार्मिक पर्यटन क्षेत्र है जहां लाखों लोग आते है और शर्मा जी ने कहा कि सोमनाथ धाम को छ.ग. अन्य पर्यटन स्थल के तर्ज पर इसे भी घोषित कर। इसका रख रखाव सौंदर्यकरण के लिए शासन से मांग करते आ रहे है।
इस अवसर पर वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पोषण साहू तहसील अध्यक्ष साहू समाज , संतोष साहू अध्यक्ष लखना परिक्षेत्र, सरपंच भूमिया , सरपंच लखना, सरपंच सगुनी , जामवती साहू ,गिरेंद्र साहू उपाध्यक्ष,डॉ शिव कुमार साहू कोषाध्यक्ष तहसील, मुकेश साहू लखना ।