तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले विकासखंड तिल्दा नेवरा नगर के पी एम श्री प्रियदर्शिनी शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय नेवरा तिल्दा के गौरव, प्राचार्य श्री दुष्यंत सोनी ने अफसर ट्रेनिंग एकेडमी कामटी, महाराष्ट्र से दो महीने का प्री कमीशन कोर्स पूरा कर। एसोसिएट एन सी सी अफसर के रूप में थर्ड ऑफिसर रैंक प्राप्त किया है। यह स्थान प्राप्त करने से तिल्दा नेवरा का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर श्री अनिल अग्रवाल जी (महामंत्री, भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण),
श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया जी (अध्यक्ष न. पा. परिषद तिल्दा नेवरा) , श्री विकास सुखवानी जी उपाध्यक्ष न. पा. परिषद तिल्दा नेवरा)
सौरभ जैन जी (महामंत्री, भाजपा तिल्दा शहर), मनोज निषाद जी (अध्यक्ष, शाला विकास समिति) ने श्री दुष्यंत सोनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये ।
वही अवसर पर कहा कि यह नगर के लिए गौरव का विषय है। और इससे छात्र – छात्राएं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
अफसर ट्रेनिंग एकेडमी कामटी, महाराष्ट्र में देश के अलग-अलग राज्यों से आए करीब 400 शिक्षकों के साथ उन्होंने आर्मी ट्रेनिंग के दो महीने का मुश्किल कोर्स पास कर यह रैंक प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि से शाला परिवार के साथ -साथ, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति भी गौरन्वित है। यह प्रशिक्षण एन सी सी के माध्यम से छात्र – छात्राओं में अनुशासन, देश – प्रेम की भावना, कर्तव्यनिष्ठा व अच्छे नागरिक बनने हेतु आवश्यक सभी विशेषताओं को विकसित करने में सहायक होगा।