तिल्दा नेवरा : नेपाल की राजधानी काठमांडू में विश्व सामाजिक मंच के बैनर तले,विश्व शांति के लिए, गाधी से बुद्ध की ओर अंतर्राष्ट्रीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 15 फरवरी से19 फरवरी तक देश दुनिया के 40 हजार अहिंसा वादी इस आयोजन में शामिल होंगे इस ऐतिहासिक सम्मेलन के लिए विश्व सामाजिक मंच जो विभिन्न संगठनों जो गांधीजी जी एवं बुद्ध जी को मानने वाले आत्मसात करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नेपाल में आयोजित है । इसमें छत्तीसगढ़ से भी 22 सामाजिक कार्यकर्ता एकता परिषद छत्तीसगढ़ के अगुवाई में शामिल हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत,एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सोनवानी ,महासचिव रमेश शर्मा , आज दिनांक 11 फरवरी दिन राविवार को ट्रेन से छत्तीसगढ़ टीम रायपुर से रक्सौल नेपाल सीमा तक पहुंच रहे हैं । इस टीम का नेतृत्व एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत कर रहे हैं । इस ऐतिहासिक पदयात्रा की सभी साथियों ने शुभकामनाएं दी वरिष्ठ पत्रकार कोरबा से लोक सदन व संपादक गांधी वादी सुरेश चंद्र रोहरा , आरिफ भाई , छत्तिसगढ़ मिडिया एसोसियेशन विधान सभा बलोदा बजार मिडिया प्रभारी व युवा पत्रकार अजय नेताम ( तिल्दा नेवरा ) प्रयोग समाजसेवी संस्था के सचिव मंत्र राम निषाद ने बिदाई दी है। गांधी से बुद्ध की ओर विश्व शांति पदयात्रा में छत्तीसगढ़ से हनुमत नाग सरपंच श्रीमती रोहिणी मरावी कोरबा, मैनकुवर पैकरा जशपुर, रघुवीर प्रधान, रायगढ़, रचना मानिकपुरी (अधिवक्ता) रघुवीर दास महंत, सरगुजा, धर्मेंद्र पुरी पेंड्रा गौरेला मरवाही, पूनम ध्रुवे, मानमती खलखो, निर्मला कुजुर, रवि यादव, रवि शंकर कंवर ( जिला पंचायत सदस्य) कोरिया गुडविल हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर, डाक्टर सत्य जीत साहू और उनके टीम एवं, सुप्रसिद्ध गांधीवादी एकता परिषद के फाउंडर मेंबर आदरणीय पी व्ही राजगोपाल जीके नेतृत्व में पूरे भारत से 200 लोग एकता परिषद से जुड़े हुए साथी शामिल हो रहे है।विश्व शांति सद्भावना के लिए नेपाल की पदयात्रा करेंगे- मुरली दास संत तिल्दा नेवरा : नेपाल की राजधानी काठमांडू में विश्व सामाजिक मंच के बैनर तले,विश्व शांति के लिए, गाधी से बुद्ध की ओर अंतर्राष्ट्रीय समागम का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 15 फरवरी से19 फरवरी तक देश दुनिया के 40 हजार अहिंसा वादी इस आयोजन में शामिल होंगे इस ऐतिहासिक सम्मेलन के लिए विश्व सामाजिक मंच जो विभिन्न संगठनों जो गांधीजी जी एवं बुद्ध जी को मानने वाले आत्मसात करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नेपाल में आयोजित है । इसमें छत्तीसगढ़ से भी 22 सामाजिक कार्यकर्ता एकता परिषद छत्तीसगढ़ के अगुवाई में शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत,एवं राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीताराम सोनवानी ,महासचिव रमेश शर्मा , आज दिनांक 11 फरवरी दिन राविवार को ट्रेन से छत्तीसगढ़ टीम रायपुर से रक्सौल नेपाल सीमा तक पहुंच रहे हैं । इस टीम का नेतृत्व एकता परिषद के प्रदेश संयोजक मुरली दास संत कर रहे हैं । इस ऐतिहासिक पदयात्रा की सभी साथियों ने शुभकामनाएं दी वरिष्ठ पत्रकार कोरबा से लोक सदन व संपादक गांधी वादी सुरेश चंद्र रोहरा , आरिफ भाई , छत्तिसगढ़ मिडिया एसोसियेशन विधान सभा बलोदा बजार मिडिया प्रभारी व युवा पत्रकार अजय नेताम ( तिल्दा नेवरा ) प्रयोग समाजसेवी संस्था के सचिव मंत्र राम निषाद ने बिदाई दी है। गांधी से बुद्ध की ओर विश्व शांति पदयात्रा में छत्तीसगढ़ से हनुमत नाग सरपंच श्रीमती रोहिणी मरावी कोरबा, मैनकुवर पैकरा जशपुर, रघुवीर प्रधान, रायगढ़, रचना मानिकपुरी (अधिवक्ता) रघुवीर दास महंत, सरगुजा, धर्मेंद्र पुरी पेंड्रा गौरेला मरवाही, पूनम ध्रुवे, मानमती खलखो, निर्मला कुजुर, रवि यादव, रवि शंकर कंवर ( जिला पंचायत सदस्य) कोरिया गुडविल हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर, डाक्टर सत्य जीत साहू और उनके टीम एवं, सुप्रसिद्ध गांधीवादी एकता परिषद के फाउंडर मेंबर आदरणीय पी व्ही राजगोपाल जीके नेतृत्व में पूरे भारत से 200 लोग एकता परिषद से जुड़े हुए साथी शामिल हो रहे है।
विश्व शांति सद्भावना के लिए नेपाल की पदय करेंगे मुरली दास संत
Leave a comment