नया सवेरा जन कल्याण समिति छ ग द्वारा अर्पण दिव्यांग स्कूल के बच्चों को पेन कापी फल व चाकलेट बाटे गये

Rajendra Sahu
3 Min Read

रायपुर : बीते कल दिनांक 14 फरवरी को रायपुर के बजाज कालोनी स्थित। अर्पण दिव्यांग स्कूल में नया सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा स्कूल में बच्चों के बीच जाकर सरस्वती वंदन कर। बच्चों को कापी पेन फल टॉफी बिस्किट आदि भेंट किये।

इस सफल आयोजन मे समिति के संरक्षक श्री सुरजीत साहू के बच्चे वेदांत साहू, आदित्य साहू, वंशिका साहू, लेखिका साहू आदि स्वयं इच्छा जाहिर कर। इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चो को समान वितरण मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये। इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कुमार साहू जी के साथ, राजा निर्मलकर ने अपने उध्बोधन मे इन बच्चो का हौसला अफजाही किये। जिसे उगलीयो के इसारो से इन बच्चो को इनके शिक्षक ने बताये। साथ मे सेवक भाई, चेतन साहू,शौरभ श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा । अंत मे स्कूल समिति व बच्चो ने हाथ उठाकर इस अस्मरणीय सहरानीय कार्य पर समिति के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किये।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू ।नया सवेरा जनकल्याण समिति व भा तै सा रा महा नयी दिल्ली सदस्य के द्वारा दिया गया ।नया सवेरा जन कल्याण समिति छ ग द्वारा अर्पण दिव्यांग स्कूल में कांपी पेन फल चाकलेट बांटे गए रायपुर : बीते कल दिनांक 14 फरवरी को रायपुर के बजाज कालोनी स्थित। अर्पण दिव्यांग स्कूल में नया सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा स्कूल में बच्चों के बीच जाकर सरस्वती वंदन कर। बच्चों को कापी पेन फल टॉफी बिस्किट आदि भेंट किये। इस सफल आयोजन मे समिति के संरक्षक श्री सुरजीत साहू के बच्चे वेदांत साहू, आदित्य साहू, वंशिका साहू, लेखिका साहू आदि स्वयं इच्छा जाहिर कर। इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चो को समान वितरण मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये। इस कार्यक्रम में श्री राजेंद्र कुमार साहू जी के साथ, राजा निर्मलकर ने अपने उध्बोधन मे इन बच्चो का हौसला अफजाही किये। जिसे उगलीयो के इसारो से इन बच्चो को इनके शिक्षक ने बताये। साथ मे सेवक भाई, चेतन साहू,शौरभ श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा । अंत मे स्कूल समिति व बच्चो ने हाथ उठाकर इस अस्मरणीय सहरानीय कार्य पर समिति के प्रति आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किये।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू ।नया सवेरा जनकल्याण समिति व भा तै सा रा महा नयी दिल्ली सदस्य के द्वारा दिया गया ।

IMG 20240215 WA0077
IMG 20240215 WA0088
IMG 20240215 WA0084
IMG 20240215 WA0083
IMG 20240215 WA0085
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *