रायपुर: आज छत्तीसगढ़ – राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रचलित प्रक्रिया के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों की समीक्षा किये जाने के संबंध में शासन द्वारा गठित समिति की बैठक 21 फरवरी को संचालनालय तकनीकी शिक्षा में आयोजित की गयी थी। समिति के समक्ष कई अभ्यर्थियों ने स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा ।
गौरतलब हो कि आवेदक जो 21 फरवरी 2024 को समिति के समक्ष अपना पक्ष नहीं रख पाये है तथा वे अभ्यर्थी जो समिति के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा, चतुर्थ तल, ब्लॉक-तीन, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। जो आवेदक समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं उनके अभ्यावेदनों की भी समीक्षा समिति द्वारा की जाएगी।सामना:- रायपुर:- 23 फरवरी 2024:- राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु प्रचलित प्रक्रिया के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदनों की समीक्षा किये जाने के संबंध में शासन द्वारा गठित समिति की बैठक 21 फरवरी को संचालनालय तकनीकी शिक्षा में आयोजित की गयी थी। समिति के समक्ष कई अभ्यर्थियों ने स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा । ऐसे आवेदक जो 21 फरवरी 2024 को समिति के समक्ष अपना पक्ष नहीं रख पाये है तथा वे अभ्यर्थी जो समिति के समक्ष अपना पक्ष रखना चाहते हैं, वे 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे संचालनालय तकनीकी शिक्षा, चतुर्थ तल, ब्लॉक-तीन, इंद्रावती भवन, अटल नगर नवा रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। जो आवेदक समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं उनके अभ्यावेदनों की भी समीक्षा समिति द्वारा की जाएगी।