रायपुर : राष्ट्रीय धर्माचार्य व कथावाचक पूज्य भारती यामिनी देवी जी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित हुईं। अत्यंत ही गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय धर्माचार्य व राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य भारती यामिनी देवी साहू जी बागबाहरा छग को उनके समर्पण, भक्ति व सेवा कार्यों, श्रद्धा तथा सनातन धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ कार्य के आधार पर दिनांक 20 /02/ 2024 को मेरठ उत्तर प्रदेश में एक संत समागम में ” अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा परिषद” द्वारा पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री श्री 1008 श्री आचार्य महामंडलेश्वर दविंदर स्वामी सूर्यवंशी एवं महामंडलेश्वर महंत डॉ. जोगेंद्र नाथ जी तथा महामंडलेश्वर संजीव जी महाराज व अनेकों महंत, कथा वाचक, धर्माचार्य व साधु संतों की उपस्थिति में पूज्य भारती यामिनी देवी जी को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मान पत्र देकर विभूषित किया गया_
श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पूज्य पंडिता भारती यामिनी देवी जी साहू भागवताचार्य को महामंडलेश्वर की दिव्य उपाधि से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानि की गई अंतरराष्ट्रीय कथावाचिका यामिनी देवी साहू जी
Leave a comment