तिल्दा नेवरा : तिल्दा समीपस्थ ग्राम खम्हरिया मे संचालित नाकोड़ा पाइप इम्पेक्स मे कार्य के दौरान खम्हरिया की घायल श्रमिक महिला गोंदा बाई पाठरे का इलाज के दौरान एक पैर काटना पड़ा और एक पैर मे राड लगाया गया।घायल के बाद ठेकेदार द्वारा इलाज कराया जा रहा है।
पीड़ित महिला ने बताया कि ठेकेदार द्वारा इलाज कराया गया है व आधुनिक पैर का परिमाप लगाने के लिए किया जा चुका है महीने का 5 हजार रुपये बस दे रहे है इसमे क्या होगा इसलिए मुवावजा व मासिक पेंसन के लिए धरना पर बैठी हूं ।
ठेकेदार मोहन देवांगन जी ने बताया कि यह एक दुःखद दुर्घटना है 23 नवम्बर को घटना हुआ तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल मे भर्ती कर अच्छे से इलाज कराया व आधुनिक पैर बहुत जल्द लग जाएगा। आर्थिक समस्या न हो करके महीने मे 5 हजार रुपये दे रहे है सोमवार को सवेरे पीड़िता के पति अरुण पठारे का फोन आया बहु का तबियत ठीक नहि है 4 हजार सहयोग के लिए बोला उसको भी तत्काल ऑनलाइन उसके खाते मे डाल दिया पीड़िता हमारे श्रमिक है हम उसके साथ हमेशा है।
हर महीने मासिक पेंशन के रूप मे दे रहे है लिखित मे भी देने को तैयार है: एच आर
नाकोड़ा पाइप के एच आर हेड ने कहा कि ठेकेदार के माध्यम से हम पीड़िता की आर्थिक सहयोग कर रहे है मंगलवार को भी लिखित मे भी देने को तैयार है लेकिन असमाजिक तत्वों के कारण पीड़िता तैयार नही हुयी हम पीड़िता के साथ है।
गरीब मजदुर महिला को न्याय मिलना चाहिए: बबलू शर्मा
पीड़ित महिला को समर्थन देने पहुचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री खिलावन उर्फ् बबलू शर्मा जी ने कहा कि कंपनी श्रमिकों का शोषण कर रहा है मै पीड़ित महिला के साथ हूं कम्पनी का घोर विरोध करता हूं ।