तिल्दा : आये दिन क्षेत्र में चोरी का मामला दर्ज किया जाता रहा है। उसी क्रम में तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम घुलघुल के गोदाम में सेंधमारी कर। यहां से लाखो की किमती सामान चोरी करने वाले 06 आरोपियों को तिल्दा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम घुलघुल में योगेश कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का गोदाम स्थापित है । जहां पर रखे लाखों की कमर्शियल सामाग्री के अलावा। कबाड़ी सामानों को गोदाम में सेंध लगाकर चोरी कर लिया गया था । तिल्दा-नेवरा पुलिस ने विवेचना के दौरान 06 संदेही ब्यक्तियो को हिरासत में लेकर पुछताछ किया है। जहां पर संदेही ब्यक्तियो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। वहीं आरोपियों द्वारा छुपाए गए। कुछ सामाग्रीयो को भी बरामद कर लिया गया है। वही बता दे कि पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।