रायपुर : प्रिय कर्मा अनुयायियों, आप सभी सामाजिक सदस्यों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों,महिला, पुरुष, युवा प्रकोष्ठ से संबधित सदस्यों, ग्राम, वार्ड, परिक्षेत्र, ब्लाक, तहसील, जिला संभाग, प्रदेशसदस्यो, मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के ग्राम, ब्लाक,तहसील, जिला, संभाग, प्रांतीय, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक गणों, मेरी मां कर्मा के प्रति अनुराग रखने वाले सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01/03/2024 दिन शुक्रवार को समय 12 से कमल विहार सेक्टर 06 रायपुर, पुराना धमतरी रोड मे अति आवश्यक बैठक रखा गया है, जिसमे 05 अप्रैल कर्मा जयंती समारोह आयोजित करने एवम मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म को भारत देश के सभी राज्यों के टाकीज मे प्रदर्शित करने हेतू कार्ययोजना तैयार किया जाना है। मेरी मां कर्मा जयंती समारोह को सफल बनाने एवम मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म को जन जन तक प्रचार प्रसार करने हेतु विचार विमर्श किया जाना है। मेरी मां कर्मा के अनुरागियों से विचार विमर्श के साथ साथ मेरी मां कर्मा के निर्माता श्री डी एन साहु, श्री यू के साहू फिल्म के सहनिर्माता गणों के विचार, विस्तार से जानकारी प्राप्त होंगे।
इसलिए सभी कर्मा अनुरागियों से निवेदन है कि समय पर पहुंचकर मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने स्वयं आएं और अपने साथियों, इष्ट मित्रों को भी अवश्य लेकर पहुंचे। इस बैठक के आयोजकगण राष्टीय स्टार प्रचारक श्री योगिराज साहू, छः ग प्रभारी श्री नारायण लाल साहू, एवम समस्त कर्मा अनुरागी होंगे। यह जानकारी शहर जिला साहू संघ रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष, मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के सहनिर्माता, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक, छः ग प्रभारी श्री नारायण लाल साहू रायपुर ने दिया।