मस्तुरी : आज एक विडियो फोटो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे सुत्रो के मुताबिक यह वायरल वीडियो, मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विकासखंड के मचहा प्राथमिक शाला का है। जिसमे वीडियो में साफ साफ देखा व सुना जा सकता है। इस विडियो मे स्कूल का शिक्षक खुलेआम अपने जेब से शराब का पौवा रखा हुआ है।
वही जब इनके हरकत को देखते हुए। एक अवसर पर उपस्थित व्यक्ति के द्वारा उनसे पूछा गया। कि आप ऐसे स्कूल में पीके बैठते हो। इसका बच्चों के ऊपर दुष्प्रभाव पढ सकता है। तो उन्होंने सीधा जवाब यही था। कि हमारी मर्जी हम कुछ भी करें। मैं तो यहां रोज पीता हूं। आप कौन और आपको कोई दिक्कत। हद तो तब रही जब वह सीधा स्कूल में गया। और कुर्सी टेबल मे सीधा चखना दिखाते हुए। ये कहने लगते हैं। देखो और किसको दिखाना चाहते हैं, बताना चाहते हैं बताओ। ये है शीशी मेरे पास सबकुछ है। आगे कहां कि बच्चे देखते हैं। तो देखने दो। घर की टेंशन की वजह से स्कूल में शराब पी रहा हूं।
गौरतलब हो कि यह शर्मनाक विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वीडियो सामने आने के बाद से यहां के डीईओ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हुए। तत्काल उस शिक्षक को निलंबित कर दिया। पता चला है कि इस शिक्षक का नाम संतोष केंवट है। जो यहां सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थ है।