मां कर्मा अनुरागियों का बैठक संपन्न मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म 4 अप्रैल को कर्मा जयंती के अवसर पर होगा

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के रिलीज होने की जानकारी, आर्य समाज भवन कमल विहार कॉलोनी सेक्टर 06 मे आदरणीय श्री नारायण लाल साहू छः ग प्रभारी ने दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री डी एन साहु मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म निर्माता ने कर्म सिद्धांत पर आधारित सामाजिक और धार्मिक हिंदी फिल्म का विस्तार से जानकारी दिया। निर्माता निर्देशक यू के साहू ने मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म बनाने में आने वाले विभिन्न कठिनाइयों के साथ साथ सैकड़ों लोगों के कठिन मेहनत को बताया।

ज्ञात हो कि इस धार्मिक मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म की आरती मुम्बई के प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर कंठ में आवाज दी है। इसी तरह से अन्य दो गाने साधना सरगम ने गा कर फिल्म को ऊंचाई प्रदान किया। सारे गा मा स्टूडियो, एवम गोरेगांव मुम्बई के फिल्म सिटी मे हॉलीवुड फिल्म अभिनेता अभिनेत्री सहायक कलाकार ने अपने अभिनय बखुबी निभाया है।

 आज के इस कार्यक्रम में शहर जिला साहू संघ रायपुर के सभापति श्री रघुनाथ साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नारायन लाल साहू, आर, पी, साहू, मनहरण लाल साहू, शिव प्रसाद संरक्षक, श्री मति वंदना साहू, जीतेश्वरी साहू, मालती साहू, सावित्री साहू, प्रभा साहू, रूखमणि साहू आदि सैकड़ों की संख्या में मेरी मां कर्मा के अनुरागियों ने कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम का संचालन शहर जिला साहू संघ रायपुर के महासचिव, अरु समाज छत्तीसगढ के प्रधान, और मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के राष्ट्रिय स्टार प्रचारक श्री योगिराज साहू ने किया। आभार प्रदर्शन लोककलाकार श्री गोल्डन, जीवन लाल साहू ने किया। यह जानकारी श्री नारायन लाल साहू छः ग प्रभारी मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म के द्वारा दिया गया।
IMG 20240301 WA0045
IMG 20240301 WA0006
IMG 20240301 WA0008
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *