तिल्दा नेवरा : सरकार के द्वारा जन जन मे पशुपालन क्षेत्रों में अग्रसर रहने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं। उसी क्रम में जिला स्तरीय पशुधन मेला एवं प्रदर्शनी। जो की संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला रायपुर से ब्लाक तिल्दा नेवरा के ग्राम पंचायत कोहका के आश्रित ग्राम घूलघूल में एक दिवसीय पशुधन मेला प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया है ।
ज्ञात हो कि पशु चिकत्सालय तिल्दा नेवरा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा श्री रामस्वरूप वर्मा जी ने बताया। कि इस जिला स्तरीय पशुधन मेला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। पशुधन को बढ़ावा देना और लोगो को जागरूक करना । इस कार्यक्रम में आसपास के पशुपालक अपने पशुओं के साथ आयेंगे। बता दें कि यहां इस कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जायेगा ।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री छग शासन राजस्व युवा कल्याण खेलकूद विभाग होगा । वही माननीय श्री अनिल अग्रवाल जी भाजपा जिला महामंत्री। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री राजू शर्मा जी सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत रायपुर । माननीय श्री शिव शंकर वर्मा जी सभापति कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा । माननीय श्री सहदेव कुर्रे जी सरपंच ग्राम पंचायत कोहका । माननीय श्रीमती स्वाति वर्मा जी सदस्य जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा । माननीय श्री भागबली साहू जी अध्यक्ष भाजपा मंडल तिल्दा ग्रामीण । माननीय श्री विजय ठाकुर जी अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा तिल्दा ग्रामीण आदि इन सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा । वही यहां पर संबंधित विभाग के कर्मचारी श्री चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम में आए हुए। सभी पशुपालक जो अच्छे नस्ल के पशुधन वाले को प्रशस्ति पत्र और पुरुस्कार दिया जाएगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा ।