तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छतौद में आज 02 मार्च शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कराते प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम किया गया। जिसमे प्रतिभागी बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जिसमे कु धनेश्वरी साहू का विशेष कराते प्रशिक्षक का भी सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में सम्मिलित कक्षा पांचवी से आठवी तक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
गौरतलब हो कि इस अवसर पर केदार नाथ वर्मा (जादूगर सम्राट) वरिष्ठ गणमान्य नागरिक ग्राम छतौद के ही द्वारा बहुत ही रोमांचक व मजेदार जादू का प्रदर्शन किया गया। जिसे देख सभी विद्यार्थी बहुत ही आनंदित होए।
बता दें कि इस कार्यक्रम के अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री बी. पी.वर्मा ,संकुल समन्वयक श्री सुभाष गिरी गोस्वामी,सरपंच श्रीमती कविता वर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती स्वाति वर्मा, SMC अध्यक्ष बोहरान, जलतारे,विधायक प्रतिनिधि श्री नरेंद्र सिन्हा,सेवादास वैष्णव सेवानिवृत्त शिक्षक सहित गांव के गणमान्य नागरिक, पंच SMC सदस्य और प्राथमिक ,माध्यमिक शाला के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।