तिल्दा : समीपस्त तिल्दा राज में आने वाले ग्रामो से चायन हुए अग्निविरो का सम्मान राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने किया जिसमे ग्राम सिर्वे के चंदन वर्मा ( 19 वर्ष) पिता श्री हीरालाल वर्मा ,तथा राहुल वर्मा पिता श्री शोभा राम वर्मा (नकटी कुम्हारी) के है । चंदन वर्मा ग्राम सिर्वे से पहला सुरक्षा बल ( अग्निवीर) है इसके पूर्व ग्राम सिर्वे से कोई भी आर्मी में नही गए है बता दे चंदन वर्मा स्व.श्री पन्नालाल वर्मा के पौत्र है पन्नालाल वर्मा ने अपना जीवन जन वर्मा में वैद्य के रूप में समर्पित किये थे वही चंदन दीपक वर्मा कार्यकारी युवा अध्यक्ष मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के भाई है ।। चंदन के अग्निवीर में देश सेवा में जाने की खुशी समस्त ग्राम सिर्वे वासियों में है । इस अवसर पर ठाकुर राम वर्मा ने चंदन के घर जा कर उनका सम्मान किया तथा उसके साथ जो किसी कारण चयनीत नही हो सके उनको और कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही गुलाल लगा कर तथा साल और श्रीफल से दोनों का सम्मान किया इस अवसर पर तिल्दा राज से राजप्रधान के साथ विश्वनाथ वर्मा ,ओमप्रकाश वर्मा, सरपंच विद्या अनिल वर्मा, अनिल वर्मा तथा ग्राम सिर्वे से खोरबाहरा राम वर्मा , केदार नाथ वर्मा , बिसौहा राम वर्मा, राजकुमार वर्मा ( राजू) , सुखी राम वर्मा, सरजू यादव, मिथलेश वर्मा, गिरिजा वर्मा, शुभम वर्मा, रमेश वर्मा, अकबर यादव, मौजूद रहे ।
राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने किया अग्न्वीरो मे चयनित हुए युवाओं का सम्मान
Leave a comment