4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, सरकार ने किया ऐलान

Rajendra Sahu
2 Min Read

कानपुर : कर्मचारियों के प्रति हर प्रकार का खयाल रखते हुए। उत्तर प्रदेश सरकार ने महंगाई से राहत देते हुये 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। बढ़ी हुई महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को मिलने लगेगा। महंगाई भत्ता 50 फीसदी पर पहुंच गया। इसके पहले सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। जिसके बाद कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगा था।अब यह बढ कर मीलने लगेगा।

IMG 20240313 WA0007

ज्ञात हो कि यहां के सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है। यह बढ़ोत्तरी साल का पहला बढ़ोतरी है। वहीं दूसरी बढ़ोतरी जुलाई माह में होनी है। हालांकि सरकारें महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हमेशा विलंब से करती है।जीससे कर्मचारियों मे नाराजगी भी देखी जाती है।

इस प्रकार उ पी सरकार के द्वारा कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 4 फीसदी वेतन वृद्धि का ऐलान प्रदेश में महंगाई भत्ता को हरी झंडी वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दे दी है। बताया जा रहा है सरकार के खजाने पर 215 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। वहीं मार्च में 473 करोड़ रुपये व्ययभार आने वाला है।

बता दें कि हाल में देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। सरकारें अपनी राजनीतिक पार्टियों को लाभ पहुंचाने आचार संहिता लगने के पहले हर संभव प्रयास करते दिख रहे है । इसके पहले केन्द्र सरकार ने रसोई गैस के दाम 100 कम किये हैं। और अब राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया गया है। कहीं न कहीं वोटरों को रिझाने सरकार दांव पर दांव खेल रही है। अब देखना यह है कि इन सबका कर्मचारियों व जनता पर कितना प्रभाव पड़ता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *