बैकुंठ (तिल्दा) : समीपस्थ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं दार्शनिक स्थल अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट मे स्थीत जोगी कुंआ धाम में मनाया गया प्रथम महिला सांसद स्व मिनी माता जी की जयंती। सर्वविदित है कि स्व. मिनी माता संगठीत व मानव सेवा के लिए समर्पित सतनामी समाज की गुरु माता थी।
गौरतलब हो कि सुप्रसिद्ध बैकुंठ सीमेंट मे स्थीत जोगी कुआ धाम मे मिनी माता की जयंती पर सर्व प्रथम माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, धुपदिप जलाकर, पुजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात प्रसाद खीर पुरी, व फलो आदि का वितरण किया गया।
बता दें कि इस अवसर पर जोगी कुआ धाम के अध्यक्ष दिनेश गायकवाड़ अधिवक्ता जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मिनी माता जीवन पर्यंत सभी महिलाओ एवं सर्वसमाज के लिये। सबकी हक व अधिकार के लिये आवाज उठाने वाली अविभाजित छत्तीसगढ़ की नेत्री रही थी ।
ज्ञात हो कि इस अवसर पर अधिवक्ता दिनेश गायकवाड जी अध्यक्ष, चरण दास चेलक जी कार्यकारी अध्यक्ष, शिव टंडन जी संयोजक, सी डी लहरे जी , तुलसी लहरे जी, गोपाल दास डहरिया जी, सतीश सोनवानी जी, भगवती भारती जी, व बहुत सी सतनामी समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।