तिल्दा नेवरा : वर्तमान समय पर जन जन के लोकप्रिय हो चुके समाजसेवी, पुर्व विधायक प्रत्याशी जिला पंचायत चुनाव के प्रबलदावेदार महेन्द्र कुमार साहू के द्वारा होली अपने घर परिवार में नही। बल्कि क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मे बच्चों बुजुर्गों युवाओ के साथ मानता हुआ नजर आया। जहां लोगो का प्यार व सम्मान भरपुर मीलता रहा है।
बता दे कि महेन्द्र कुमार साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्रामों में किसी के यहां लडकी पैदा होती है। तो उनके द्वारा 1001/- नकद नामकरण संस्कार मे भेट किया जा रहा है। वही किसी के यहां किसी की निधन हो जाता है। तो उसे 1001 /- सहयोग स्वरूप शोक संतप्त परिवार को भेट किया जा रहा है। इसके अलावा गांवो मे रामायण, महाभारत, भागवत आदि होने पर भी पहुंच रहे हैं। वहां भी हर संभव प्रयास सहयोग का कर रहे हैं।