रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा गारंटी को पुरा करते हुए। आने वाले 1 अप्रैल दिन सोमवार को सभी पात्र व लाभार्थी महिलाओं के खाते में पुन:महतारी वंदन योजना की दुसरी किस्त डाल दिया जायेगा। 1 ता. से महिलाएं अपना 1000 की राशि निकाल सकेगी। जिससे वह अपने जरूरत को पूरा करने के लिए सक्षम होगी।
बता दे कि यदि अब की बार भी आपके खाते में मैसेज नही आया हो। जबकी आपकी केवाईसी व खाता सब सही पाया गया है। तो आप जीस बैक मे आपका खाता है। उस बैंक की मान्यता प्राप्त ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर। अपना मोबाइल नं अपडेट करवाये ।
ज्ञात हो कि अयसा इस लिए करे। क्योंकि जीसका भी मैसेज नही आरहा है ।उसका खाता च्वाईस सेंटर के द्वारा व आनलाईन खाता खोले गए हैं। इस लिए आपको यह कार्य जरूर करवा लेवे।