तिल्दा नेवरा : दिनांक 29-03-24 क़ो ग्राम – सरोरा ( गोसदन ) में
श्री मद्भागवत गीता महापुराण ज्ञान यज्ञ चल रहा है। जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी महेन्द्र साहू भी शामिल हुआ। जहां उन्होंने ने पूज्य गुरुदेव आचार्य पं. श्री पवित्र कुमार पांडे जी से दीर्घायु आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही विश्राम साहू भी शामिल रहे।
इस अवसर पर मंच के माध्यम से महेन्द्र कुमार साहू ने अपने योजना की जानकारी जनमानस तक पहुँचाया | यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यह।