कह दी बडी बात मीरअली मीर मशहूर कवि ने मेरी मां कर्मा हिंदी फिल्म को देख

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर, 8 अप्रैल : श्रध्दा और आस्था से परिपूर्ण फिल्म “मेरी माँ कर्मा” बहुत अच्छी फ़िल्म लगी.फ़िल्म निरंतरता लिए हुए है। जो दर्शक को बांधकर रखती है। मध्यांतर तक कई ऐसे दृष्य आए जहाँ आँखे नम हुई।

Screenshot 2024 04 08 23 25 50 55 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

सुमधुर संगीत संयोजन के साथ-साथ एक छत्तीसगढ़ी भक्ति गीत में विवेक शर्मा जी की आवाज़ ने जादू बिखेर कर माहौल भक्तिमय कर दिया ।

श्रीमद् भागवत गीता में समग्र जीवन दर्शन है। जिससे संपूर्ण मानव समाज को प्रेरणा मिल सकती है। गीता के उपदेशों के माध्यम से व्यक्ति अपनी आत्मा में उतरने का प्रयास करे तो मानव जन्म सम्पूर्णता को प्राप्त कर सकता है।

पात्रों का चयन दृष्यांकन ,निर्देशन मैं बहुत मेहनत की गई है। बहुत प्यारे गीत हैं सुमधुर संगीत है।

Picsart 24 04 02 10 42 09 740 1
{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:3},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

फ़िल्म ने आख़िर तक बांधे रखा। मालूम ही नहीं चला कब ख़त्म हो गई। उम्मीद है सीक्वल भी देखने को मिलेगा। माँ कर्मा का सुंदर संदेश देने वाली इस फ़िल्म को बहुत सफलता मिले। @popcorn_films07 को ढेर सारी शुभकामनाएँ ।
कलाकारों में @its_sheel_verma @onkardasmanikpurinatha
कुकी स्वाएन ,सानंद वर्मा ,अल्का आमिन, इश्तियाक खान, भगवान तिवारी,हिमांशु और सुनीता राजवर सभी की अदाकारी बहुत अच्छी है। लेखक कौस्टेन साहू निर्देशक
मृत्युंजय सिंह ने बहुत अच्छी फ़िल्म बनाई है। हमारे मित्र डी एन साहू फ़िल्म के निर्माता हैं। परिवार के साथ यह फ़िल्म देखने ज़रूर जायें ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *