आरंग : मछुआरा समाज के प्रमुख जाती धीवर व निषाद समाज के बीच अब रोटी बेटी लेनदेन प्रारंभ हो चुका है। पूर्व में दोनों समाज के प्रमुख पदाधिकारियो का बैठक रायपुर में हुआ था, जिसमे आज के वर्तमान समय व मछुआरा समाज के उन्नति विकास व एकता को ध्यान में रखकर आवश्यकता अनुरूप समाज के एकीकरण के विषय पर निर्णय लिया गया था,साथ ही धीरे -धीरे रोटी बेटी लेन देंन की दिशा में भी आगे बढ़ने का निर्णय समाज प्रमुखों ने लिया था। इसी के आधार पर विगत दिनों धीवर समाज कोरासी परिक्षेत्र निवासी महेश कुमार धीवर पिता जतिराम धीवर कोरासी निवासी का विवाह निषाद समाज के माधुरी निषाद नयापारा गोबरा निवासी से पूरे सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ।
जिसमें दोनो समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण जिसमे धीवर समाज छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष पवन कुमार धीवर , महासभा उपाध्यक्ष व कोरासी परगना अध्यक्ष रामेश्वर धीवर , खरोरा खौली परगना अध्यक्ष श्री सोहन धीवर, महासमुंद निषाद समाज पदाधिकारी महेंद्र निषाद, नीलकमल निषाद, राजेश निषाद, धीवर समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुरषोत्तम धीवर,सोमनाथ निषाद, मांढर परिक्षेत्र अध्यक्ष नरेंद्र धीवर ,धनेश धीवर, आस कुमार धीवर, रेवाशंकर निषाद, संतोष कुमार धीवर ,नरेश कुमार धीवर सहित समाज प्रमुखों ने वर वधु को विवाह पर आशीर्वाद प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की।