तिल्दा नेवरा : अखिल भारतीय सतनाम के प्रदेशध्यक्ष गुरू सौरभ साहेब का ग्राम राँक सीपत जिला बिलासपुर आगमन मे गुरू सौरभ साहेब का फुल माला , रथ बग्गी , डीजे , अँखाडा मे गुरू का भव्य स्वागत किया गया , पुरे गाँव मे सतनाम शोभायात्रा को घूमा गया चौक -चौक अँखाडा का करतब दिखाता रहा आयोजक समिती के द्वारा विशेष चौक मे मीठा पानी भी रखा था गुरू सौरभ साहेब बग्गी मे बैठकर समस्त मानव समाज को दिव्य अनुपम दर्शन दिया वही शाम को गुरु मंच में समस्त मानव समाज को गुरुवाणी एवं आशीर्वचन दिया समस्त ग्राम वासी को गुरु बालक दास सतनाम सेना संगठन में जोड़ने का निर्णय लिया वही गांव में ग्राम अध्यक्ष पुरुष ग्राम अध्यक्ष महिला एवं और अन्य पदा अधिकारी का नियुक्ति किया गया वही मनोरंजन के लिए जागृति के आंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम शशि सतनामी का रखा गया था।
उक्त कार्यक्रम में पप्पू पुरेना ब्लॉक अध्यक्ष तिल्दा खरोरा इकाई के नेतृत्व में भी युवा साथी गए थे। जिसमे प्रकाश सतनामी , करमचंद सतनामी , सुरज सतनामी , कमलेश सतनामी , मनोज सतनामी , समस्त ग्रामवासी एंव सतनाम सेना के सभी सदस्य उपस्थित थे।