जिला पंचायत सीईओ जैन सिमगा पंचायत का जमीनी स्तर पर किया निरीक्षण

Rajendra Sahu
3 Min Read

सिमगा : जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के द्वारा ग्राम पंचायत औरेठी में आंगनबाड़ी निर्माण, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण दरचुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अधुरे कार्यो का निरीक्षण किया गया। वही ग्राम पंचायत तुलसी के सामुदायिक शौचालय, व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य, अमृत सरोवर के लिये स्थल निरीक्षण तथा स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलसी के छात्रों से चर्चा करके आगामी बोर्ड की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं परीक्षा की सुनियोजित तैयारी तथा तनाव न लेते हुये, पाठयक्रम के अध्ययन करने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। तत्पश्चात सिमगा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में महात्मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, एसबीएम जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जैन द्वारा नरेगा के नियोजित श्रमिक के संबंध में संतोष जाहिर किया गया। अमृत सरोवर कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यो में प्रगति लाने उनके द्वारा निर्देशित किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से सीईओ जनपद पंचायत सिमगा अमित दुबे, कृष्णकांत साहू एपीओ मनरेगा, अमित वैद्य पीओ मनरेगा, एसडीओ लव डोंगरे, मुरलीकांत यदु, जिला समन्वयक एसबीएम, सेवाराम ग्रेण्डेª विकास विस्तार अधिकारी, तरूण साव, यशवंत वर्मा, शिवेश वर्मा, युगल किशोर वर्मा, निधि साहू, गुलशन चंद्राकर, दुजेराम, अनामिका, स्वर्णलता, किरण वर्मा, वर्षा वर्मा, समृद्धि श्रीवास्तव इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।सिमगा:- जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के द्वारा ग्राम पंचायत औरेठी में आंगनबाड़ी निर्माण, स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण दरचुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अधुरे कार्यो का निरीक्षण किया गया। वही ग्राम पंचायत तुलसी के सामुदायिक शौचालय, व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य, अमृत सरोवर के लिये स्थल निरीक्षण तथा स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलसी के छात्रों से चर्चा करके आगामी बोर्ड की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं परीक्षा की सुनियोजित तैयारी तथा तनाव न लेते हुये, पाठयक्रम के अध्ययन करने हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। तत्पश्चात सिमगा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में महात्मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास, एनआरएलएम, एसबीएम जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जैन द्वारा नरेगा के नियोजित श्रमिक के संबंध में संतोष जाहिर किया गया। अमृत सरोवर कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यो में प्रगति लाने उनके द्वारा निर्देशित किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से सीईओ जनपद पंचायत सिमगा अमित दुबे, कृष्णकांत साहू एपीओ मनरेगा, अमित वैद्य पीओ मनरेगा, एसडीओ लव डोंगरे, मुरलीकांत यदु, जिला समन्वयक एसबीएम, सेवाराम ग्रेण्डेª विकास विस्तार अधिकारी, तरूण साव, यशवंत वर्मा, शिवेश वर्मा, युगल किशोर वर्मा, निधि साहू, गुलशन चंद्राकर, दुजेराम, अनामिका, स्वर्णलता, किरण वर्मा, वर्षा वर्मा, समृद्धि श्रीवास्तव इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे।

IMG 20240130 WA0006
IMG 20240130 WA0003

IMG 20240130 WA0005
IMG 20240130 WA0003 1

IMG 20240130 WA0008
IMG 20240130 WA0007
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *