किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में श्रमिकों के अधिकारों एवं हितों के संरक्षण के लिए संचालित श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक ने प्रति वर्षों की ही भांति इस वर्ष भी सैकड़ों साथियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया।
सर्वप्रथम श्रमिक सदन इंद्रजीत सिंह भवन से हजारों श्रमिको ने रैली का आयोजन किया।रैली पूरे नगर का भ्रमण करते हुए परियोजना विद्यालय के परिसर में समाप्त हुई।तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद वक्ताओं ने मजदूर दिवस पर अपने उदगार व्यक्त किये।तत्पश्चात बच्चों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाइक ,प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा मृणालिनी नाइक , मुख्य महाप्रबंधक वर्कस किशन आहूजा,महाप्रबंधक उत्पादन राजा कुमार,महाप्रबंधक खनन विद्युत सुब्रमण्यम , सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अभिजीत घोष ,सीएमओ परियोजना अस्पताल डॉ एम वी लाल , प्राचार्य परियोजना विद्यालय अरुनोमय बिस्वास ,प्राचार्य डीएवी पी एल वर्मा ,श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह ,एनएमडीसी एससी एस टी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बी एल तारम ,श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष देवरायलु ,संयुक्त खदान मजदूर संघ के महासचिव राजेश संधू ,कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा , कार्यालय सचिव नामदेव , विशेष रूप से मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन नामदेव ,उपेंद्र त्रिपाठी ,राजनाथ ने किया ।