तिल्दा : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मावली माता मंदिर में 1 फरवरी से निकाली जाएगी । जिसमे विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। जिसके कथाकार पंडित राजीव नयन जी महाराज वृंदावन वाले होंगे । सुप्रसिद्ध मां मावली माता मंदिर प्रांगण पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में एक फरवरी से सात फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कथाकार सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय पंडित राजीव नयन जी महाराज होगे। जिसमे साथ ही भजन सम्राट संजीव नयन महाराज जी हैं।जिनकी कर्णप्रिय संगीत व गीत भजनों की सुरताल मे लोग मंत्रमुग्ध होगे।
बता दें कि इस कार्यक्रम के कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से, शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इस अवसर पर प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां पर किया गया है। इस प्रकार से कल 1 फरवरी को दोपहर में डा खुबचंद बघेल चौक शिव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। तिल्दा बस्ती का भ्रमण कर मां मावली माता मंदिर कथा स्थल पर समाप्त होगी।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के समय में ही। वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम भी तिल्दा बस्ती के तिवारी परिवार द्वारा आयोजित की गई है। वही मां मावली माता मंदिर समिति, श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति तिल्दा नेवरा, ब्राम्हण समाज तिल्दा नेवरा, समस्त छेत्रवासीयो व सनातन धर्म प्रचार परिषद द्वारा समस्त जनों को उक्त श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का रसपान करने अपील भी की गई है।तिल्दा : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मावली माता मंदिर में 1 फरवरी से निकाली जाएगी । जिसमे विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। जिसके कथाकार पंडित राजीव नयन जी महाराज वृंदावन वाले होंगे । सुप्रसिद्ध मां मावली माता मंदिर प्रांगण पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में एक फरवरी से सात फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कथाकार सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय पंडित राजीव नयन जी महाराज होगे। जिसमे साथ ही भजन सम्राट संजीव नयन महाराज जी हैं।जिनकी कर्णप्रिय संगीत व गीत भजनों की सुरताल मे लोग मंत्रमुग्ध होगे। बता दें कि इस कार्यक्रम के कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से, शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इस अवसर पर प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां पर किया गया है। इस प्रकार से कल 1 फरवरी को दोपहर में डा खुबचंद बघेल चौक शिव मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। तिल्दा बस्ती का भ्रमण कर मां मावली माता मंदिर कथा स्थल पर समाप्त होगी। गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के समय में ही। वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम भी तिल्दा बस्ती के तिवारी परिवार द्वारा आयोजित की गई है। वही मां मावली माता मंदिर समिति, श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति तिल्दा नेवरा, ब्राम्हण समाज तिल्दा नेवरा, समस्त छेत्रवासीयो व सनातन धर्म प्रचार परिषद द्वारा समस्त जनों को उक्त श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का रसपान करने अपील भी की गई है।