नि:शुल्क नेत्रपरिक्षण शिविर सम क्षम वि अ सक्ष सं व नया सवेरा जन स के द्वारा संपन्न

Rajendra Sahu
2 Min Read

बलौदाबाजार : शहर के हृदय स्थल ‌‍नया सवेरा जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार अम्बेडकर चौक स्थित हेड आफिस में श्रीमती शोमा भटटर व्दारा निशुल्क जगह उपलब्ध कराया गया। उसीमे एक हफ्ते से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

IMG 20240516 WA0012

बता दे कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाकवि संत सूरदास जी की छायाचित्र मे माल्यार्पण कर धुपदिप व श्रीफल अर्पित किया । तत्पश्चात आरती वंदना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। बाद उसके सभी जरूरत मंदो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। वही इसी के साथ फल वितरण भी किया गया। इसीके के साथ सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

IMG 20240516 WA0011

ज्ञात हो कि यह आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नया सवेरा समिति व सक्षम संगठन के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया । ऐसे सामाजिक रचनात्मक कार्यों को अंजाम देने से। जिसमें एक अलग सोच को धरातल पर लाते हुए। ऐसे कार्यों का अंजाम देने में सफल रहते हैं।

IMG 20240516 WA0018

गौरतलब हो कि इस सफल आयोजन में जिनका मुख्य भूमिका रहा है। उन्मे डॉ अवस्थी, डॉ जयाअग्रवाल, मंजू दोसी ,डॉ डिगेश्वर,उर्मिला दास,शशि वर्मा, कोमल कांत, श्रवण ,के साथ राष्ट्रीय महिला सचिव प्रांतीय संरक्षक व नया सवेरा समिति की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू के साथ सभी का विशेष योगदान रहा।

IMG 20240516 WA0014

महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने की एक सोच को जन्म देने। के साथ उसे क्रियान्वित कर समाज को एक अच्छा संदेश देना। यह अपने आप पर गर्व का विषय। यहा के नागरिकों ने इस आयोजन पर व इस कार्य पर बहुत-बहुत बधाई के साथ साधुवाद प्रेषित करते हुये। अपने को गौरान्वित महसूस किया हैं।यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर छ ग ने दिया।

IMG 20240516 WA0013
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *