तिल्दा नेवरा : – हर साल की तरह इस वर्ष भी 30 और 31 जनवरी को तिल्दा नेवरा में हज़रत सैय्यद शहीद गुफरानुद्दीन शाह रहमातुल्ला अलैह का उर्स पाक बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत से मनाया गया | आपको बता दे की उर्स में शामिल होने के लिए दूर-दूर से जायरीन, जियारत करने पहुंचे | तिल्दा नेवरा में जगह-जगह चादर को डीजे, धूमाल व आतिशबाजी करके घुमाया गया | मौके पर चादरपोशी की गई | फातिहा ख्वानी के बाद सभी ने मुल्क में अमन व भाईचारा कायम रहने की दुआएं की | चादरपोशी में मुस्लिम के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए | इसके बाद मजार परिसर में दूर-दूर से आए जायरीन के लिए आम लंगर का आयोजन किया गया था | साथ ही देर रात में जलसा का प्रोग्राम रखा गया था |हज़रत सैय्यद शहीद गुफरानुद्दीन शाह रहमातुल्ला अलैह का उर्स बड़े ही शानो शौकत से मना तिल्दा नेवरा : – हर साल की तरह इस वर्ष भी 30 और 31 जनवरी को तिल्दा नेवरा में हज़रत सैय्यद शहीद गुफरानुद्दीन शाह रहमातुल्ला अलैह का उर्स पाक बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत से मनाया गया | आपको बता दे की उर्स में शामिल होने के लिए दूर-दूर से जायरीन, जियारत करने पहुंचे | तिल्दा नेवरा में जगह-जगह चादर को डीजे, धूमाल व आतिशबाजी करके घुमाया गया | मौके पर चादरपोशी की गई | फातिहा ख्वानी के बाद सभी ने मुल्क में अमन व भाईचारा कायम रहने की दुआएं की | चादरपोशी में मुस्लिम के अलावा अन्य धर्म के लोग भी शामिल हुए | इसके बाद मजार परिसर में दूर-दूर से आए जायरीन के लिए आम लंगर का आयोजन किया गया था | साथ ही देर रात में जलसा का प्रोग्राम रखा गया था |