राजनांदगांव 16 मई : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़, छुईखदान-गण्डई जिले में पूर्व से प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को पूर्व से प्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजनांदगांव जिले के अधिकारी, जिला पंचायत के अधिकारी एवं सभी जनपद पंचायतों के सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़, छुईखदान-गण्डई जिले के जनपद पंचायतों के सीईओ एवं अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।