जगदलपुर 17 मई (संतोष कुमार वर्मा) : श्रमिक दलालों द्वारा अधिक मजदूरी के झांसे में आकर बस्तर जिले के कोलेंग क्षेत्र के 13 मजदूरी कर्नाटक के चित्रदुर्ग चले गए थे, जहां उन्हें अधिक मजदूरी देना तो दूर तीन-चार माह से मजदूरी भी नहीं दिए थे और उन्हें वापस घर आने भी नहीं दिया जा रहा था।
बस्तर के इन मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाकर काम लिए जाने की जानकारी मिलने पर बस्तर जिला प्रशासन ने कर्नाटक राज्य के संबंधित जिला के प्रशासन और पुलिस विभाग से समन्वय कर श्रम विभाग के माध्यम से वापस लाया गया। इसके अलावा मजदूरों को कर्नाटक राज्य की शासकीय दर 14 हजार 100 रूपए (मासिक दर) नियोजक से मजदूरों को भुगतान करवाया गया। 13 श्रमिकों को 05 लाख 93 हजार 500 रूपए ठेकेदार से भुगतान की कार्यवाही करवाई की गई। मजदूरों ने कलेक्टर से मिलकर मजदूरी भुगतान और घर वापस लाने के लिए आभार व्यक्त किए।
ज्ञात हो कि वापस लाए गए मजदूरों से मुलाकात करते हुए बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि राज्य शासन द्वारा जनकल्याण की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा और पर्याप्त संख्या में रोजगार के अवसर दिया जा रहा है। मजदूर इसका लाभ लें। यदि रोजगार की तलाश में पलायन करके अन्य राज्य जाने की स्थिति में भी ग्राम पंचायत में स्थित पलायन पंजी में जानकारी अवश्य दिया जाना चाहिए।