तिल्दा नेवरा : विश्वदीप विद्यालय के छात्र आयुष वर्धन साहू ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में ग्रेड A लाकर माता पिता के अलावा अपने विद्यालय का नाम गौरान्वित किया है।ऐसे मेधावी छात्र कम ही मिलते हैं जो विद्यालय के साथ पूरे दुर्ग शहर की नाम रोशन कर रहे हैं।
आयुष वर्धन साहू के पिता संतोष कुमार साहू माता उर्वशी साहू,मामा शेखर साहू,ललित साहू, नाना पिलाराम साहू पूर्व आर आई ,आदि के अलावा राष्ट्रीय स्टार प्रचारक मेरी माँ कर्मा फिल्म के वीरेन्द्र साहू ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।साथ ही साहू समाज के लोगो ने भी बधाई प्रेषित किये हैं।