दंतेवाड़ा : लगातार बढ़ रही प्रदूषण को देखते हुए और गांवों, शहरों को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं की ओर से अनूठी पहल की गई है।
इसके तहत ग्राम पंचायत पालनार के साप्ताहिक बाजार में महिलाओं के द्वारा ’’सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन मुक्त करने हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान दंतेवाड़ा द्वारा दिनांक 13 मई से 22 मई 2024 तक पेपर बैग लिफाफा एवं फाइल निर्माण करने हेतु 10 दिवसीय ऑफ कैंपस प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पालनार में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के द्वारा बनाए गए पेपर बैग का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाजार लगाया गया। साथ ही लोगों को ’’सिंगल युज प्लास्टिक पॉलिथीन’’ उपयोग नहीं करने की सलाह एवं साप्ताहिक बाजार में मौजूद दुकानदारों से पेपर से बने बैग का उपयोग करने करने हेतु अपील भी किया गया।
इस संबंध में संस्थान डायरेक्टर एमआर राजू, ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य से एक तरफ जहां शहर, गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने से आसानी होगी, तो वही दूसरी तरफ महिलाओं को भी एक रोजगार उपलब्ध होगा। इस दौरान संस्थान समन्वयक ओम प्रकाश साहू, प्रशिक्षक आलोक श्रीवास्तव, फैकल्टी धनंजय टंडन एवं महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।