बैकुंठ : शुक्रवार कि रात को अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर से मौके पर ही मंतराम यादव नकटी निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तिल्दा से खरोरा तक बनी चमचमाती सड़के जो बरतोरी मोड पर हुई है। तिल्दा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार नकटी निवासी मंतराम यादव उम्र 50 हादसे में मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंतराम यादव साइकिल में सवार होकर नकटी अपने गांव जा रहे थे। तिल्दा या खरोरा तरफ से अज्ञात वाहन किसी को जानकारी नहीं है बरतोरी मोड़ के पास साइकिल को अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गए किसी ने देखा नहीं ।
बता दे कि नकटी के मृतक मंतराम यादव परिवार में छा गया मातम। शनिवार को जब पोस्टमार्टम होने के बाद गांव नकटी पहुंचे शव को देखकर परिवार जनों में कोहराम मच गया । परिवार जनों के आंख से आशु थम नहीं रहे थे । बताया जा रहा है कि मंतराम यादव का 1 बेटा और 3 बेटी में जिनके अकेले घर का मजदूरी का काम करते हैं । इन्हीं के आय से घर का खर्च चलता था । शनिवार को गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
यह एरिया है ब्लैक स्पॉट : रात्रि में खरोरा से तिल्दा के तरफ जा रहे तो सावधान हो जाइए इन सड़कों में घनघोर अंधेरा छाया रहता है । मोटरसाइकिल कार ट्रक की स्पीड काफी अधिक रफ्तार रहती है । जगह-जगह आधे मोड़ के अलावा एक तरफ से जाने वालों को दूसरी तरफ से आ रहा वाहन नजर नहीं आता। जैसे ग्राम तुलसी, सिरवे,बरतोरी , ताराशिव, चिचोली मोड पर आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है । इन जगहों से बीते 1 साल में बहुत लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है । यहां जगह हादसों के लिए कुख्यात हो चुका है। ग्रामीणों ने कई बार इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत कीं, लेकिन किसी मार्ग पर चेतावनी बोर्ड नहीं लगवाए गए हैं।