एक ही परिवार के 5 की निर्मम हत्या पर साहू समाज के लोग गांव पहुंच संवेदना व्यक्त किये

Rajendra Sahu
2 Min Read

कसडोल : इस विकासखंड के ग्राम थरगांव में साहू समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई हत्या, पीड़ित परिवार से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू एवं जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने मुलाकात कर किया संवेदना व्यक्त ।

IMG 20240520 WA0003

बलौदाबजार जिले के कसडोल ब्लॉक के थरगांव गांव में साहू समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे पूरा गांव, साहू समाज और पूरा जिला दहल उठा ।

IMG 20240520 WA0004

घटना की जानकारी मिलते ही साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू और समाज प्रमुखों ने तत्काल थरगांव पहुंच कर मृतक परिवार में इकलौता बचे हुए लड़के से मिलकर घटना की जानकारी ली और इस दुख की घड़ी में साहस एवं ढांढस दिया ।

गौरतलब हो कि डरे सहमे लड़के ने बिलखते हुए इस भयानक घटना की जानकारी समाज प्रमुखों को बताया और अपनी भी सुरक्षा के लिए मांग किया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल सारंगढ़ एसपी से बात करके उनका सुरक्षा मुहैया करने के लिए कहा एवं प्रभारी मंत्री से बात कर प्रशासन से मदद के लिए भी बात किया साथ ही समाज के द्वारा जो भी हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया।

IMG 20240520 WA0002

ज्ञात हो कि मृतकों में हेमलाल साहू 54 वर्ष, उनकी पत्नी जगमति साहू 50 वर्ष बेटी ममता साहू 30 वर्ष बेटी मीरा साहू 27 वर्ष व मीरा के बेटा आयुष 4 वर्ष की हत्या की गई है ।

  बता दे कि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको सांत्वना देने के लिए जिला साहू संघ बलौदा बाजार के अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश साहू संघ की सलाहकार रमेश साहू , तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष महेंद्र साहू , लवन तहसील के अध्यक्ष सुशील साहू , जिला साहू संघ के महामंत्री दिनेश साहू , कसडोल तहसील के महामंत्री शैलेश साहू ,परिक्षेत्र अध्यक्ष रामाधार साहू , सचिव राजकुमार साहू , शिवकुमार साहू , मनोज कुमार साहू , अजय कुमार साहू एवं ग्रामीण मौजूद रहें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *