कसडोल : इस विकासखंड के ग्राम थरगांव में साहू समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई हत्या, पीड़ित परिवार से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू एवं जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने मुलाकात कर किया संवेदना व्यक्त ।
बलौदाबजार जिले के कसडोल ब्लॉक के थरगांव गांव में साहू समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे पूरा गांव, साहू समाज और पूरा जिला दहल उठा ।
घटना की जानकारी मिलते ही साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू और समाज प्रमुखों ने तत्काल थरगांव पहुंच कर मृतक परिवार में इकलौता बचे हुए लड़के से मिलकर घटना की जानकारी ली और इस दुख की घड़ी में साहस एवं ढांढस दिया ।
गौरतलब हो कि डरे सहमे लड़के ने बिलखते हुए इस भयानक घटना की जानकारी समाज प्रमुखों को बताया और अपनी भी सुरक्षा के लिए मांग किया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल सारंगढ़ एसपी से बात करके उनका सुरक्षा मुहैया करने के लिए कहा एवं प्रभारी मंत्री से बात कर प्रशासन से मदद के लिए भी बात किया साथ ही समाज के द्वारा जो भी हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया।
ज्ञात हो कि मृतकों में हेमलाल साहू 54 वर्ष, उनकी पत्नी जगमति साहू 50 वर्ष बेटी ममता साहू 30 वर्ष बेटी मीरा साहू 27 वर्ष व मीरा के बेटा आयुष 4 वर्ष की हत्या की गई है ।
बता दे कि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको सांत्वना देने के लिए जिला साहू संघ बलौदा बाजार के अध्यक्ष सुनील साहू, प्रदेश साहू संघ की सलाहकार रमेश साहू , तहसील साहू संघ कसडोल के अध्यक्ष महेंद्र साहू , लवन तहसील के अध्यक्ष सुशील साहू , जिला साहू संघ के महामंत्री दिनेश साहू , कसडोल तहसील के महामंत्री शैलेश साहू ,परिक्षेत्र अध्यक्ष रामाधार साहू , सचिव राजकुमार साहू , शिवकुमार साहू , मनोज कुमार साहू , अजय कुमार साहू एवं ग्रामीण मौजूद रहें।