रायपुर : आज 18 मई को एक न्यूज चैनल 21 व्दारा समर्पण अवार्ड समारोह होटल सिंधानिया सरोवर पोर्टिको रायपुर मे आयोजिक किया गया । जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन के उप मुख्यमत्री श्री अरूण साव व विधायक श्री इन्द्र कु साहू थे ।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ से पधारे कई एन जी ओ को उनके व्यक्तिगत कार्यो एवं सेवाओं के लिए सबको उनके रचनात्मक व सामाजिक कार्यो के लिए मेमोटो व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया ।
बता दे कि वही इसमे सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ की प कृ संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति से श्रीमती लीना अजय साव व श्रीमती लता साहू बलौदा बाजार के साथ श्री राजेन्द्र साहू व विष्णु प्र साहू आदि को भी कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के साथ श्री सुभाष मिश्रा के हाथो सम्मान मिला । यह सभी समाजसेवी कार्यकर्ता व संगठनों के लिए बड़ी गर्व का विषय रहा है ।वही इस आयोजन से सभी सदस्य न्यूज चैल 21 के साथ सिधानिया ग्रुप व न्यूज चैनल एशियन का धन्यवाद दिया ।